Kerala Crime: नरबलि के लिए रोजलीन को दिया गया था 'ब्लू फिल्म' में काम करने का झांसा

Kerala Crime: केरल में जिन दो महिलाओं की नरबलि (Human Sacrifice) मामले में खुलासा है कि रोजलीन को ब्लू फिल्म (Blue Film) में काम करने का झांसा दिया गया था जबकि पद्मा को सेक्स के लिए बुलाया गया था।

CrimeTak

12 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Kerala Crime: केरल के पथानामथिट्टा जिले में नरबलि Human Sacrifice के सनसनीखेज़ मामले ने पूरे मुल्क को बुरी तरह से झकझोरकर रख दिया है। मगर इस सिलसिले में जो ताजा खुलासे सामने आ रहे हैं वो और भी ज़्यादा हैरतअंगेज हैं। असल में इस नरबलि का शिकार हुई दो महिलाओं (Ladies) को तांत्रिक (Godman) ने जिस तरीक़े से झांसे में लिया वो बेहद चौंकानेवाला है।

खुलासा है कि केरल में डॉक्टर दंपत्ति (Doctor Couple) ने नरबलि की खातिर दोनों महिलाओं को पैसों का ऐसा लालच दिया जिसे वो दोनों ही मना नहीं कर सकी। ये बात भी खुलकर सामने आ गई है कि जिन दो महिलाओं पद्मा और रोजलीन की नरबलि दी गई वो तांत्रिक के संपर्क में काफी अरसे से थीं।

असल में रोजलीन को पैसों की सख्त ज़रूरत थी। ये बात तांत्रिक शाफी उर्फ राशिद को अच्छी तरह से पता थी। इसी बीच जब फेसबुक की फर्जी आईडी के जरिए डॉक्टर भगवल सिंह और उनकी पत्नी लैला के संपर्क में जब शाफी आया तो उसने दो महिलाओं की नरबलि देने का आइडिया दिया। और साथ ही पैसा खर्च करने की भी बात कही। दौलत पाने की चाहत में मदहोश हो चुके डॉक्टर कपल ने उस तांत्रिक को दोनों महिलाओं के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हो गए।

Human Sacrifice CCTV: पुलिस को नरबलि का शिकार हुई एक पीड़ित का सीसीटीवी फुटेज मिला है

ब्लू फिल्म में काम करने के लिए रोजलीन को दिया था 10 लाख का झांसा

Human Sacrifice : खुलासा है कि इसी साल 8 जून को लापता हुई रोजलीन को तांत्रिक ने डॉक्टर दंपत्ति से ये कहकर मिलवाया ये दोनों एक ब्लू फिल्म (Blue Film) बनाना चाहते हैं और उसमें उसे बतौर हीरोइन लेना चाहते हैं। चूंकि रोजलीन के बारे में तांत्रिक ने डॉक्टर दंपत्ति को बताया था कि वो एक सेक्स वर्कर (Sex Worker) भी है। इत्तेफाक से रोजलीन को पैसों की ज़रूरत थी लिहाजा उसने फौरन डॉक्टर भागवल सिंह के उस ऑफर को मान लिया कि फिल्म बनाने के बाद उसे 10 लाख रुपये मिलेंगे।

इसके बाद फिल्म का सेट तैयार हुआ। बेडरूम में ये कहकर रोजलीन के हाथ पांव बांध दिए गए कि ये फिल्म का सीन है जिसमें हीरोइन के हाथ पांव बंधे होंगे और फिल्म का हीरो उसे जब छुड़ाने आएगा तो पहले उसके साथ सेक्स करेगा और फिर उसके हाथ पैर खोलेगा।

फिल्मी सेट तैयार होने के बाद तीसरी आरोपी लैला ने उसके प्राइवेट पार्ट में चाकू डाला। इसी बीच डॉक्टर भागवल ने उसके स्तनों को काट डाला। अपने ऊपर हुए इस हमले को रोजलीन बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसके प्राण पखेरू हो गए। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके जिस्म के छोटे छोटे टुकड़े किए और उन्हें पहले से तैयार किए गए एक गड्ढे में फेंक दिए।

Kerala Human Sacrifice: जबकि पद्मा के बारे में पता चला है कि उसे शाफी ने सेक्स के लिए अपने पास बुलाया। और उसे 15 हज़ार रुपये का लालच दिया। पद्मा 26 सितंबर के बाद से लापता थी, जिसका एक सीसीटीवी भी पुलिस ने बरामद किया है जिसमें वो सड़क पर जाती दिखाई दे रही है। पद्मा जब तांत्रिक के पास पहुँची तो वो उसे लेकर डॉक्टर भागवल के घर लेकर पहुँचा। वहां पहुँचकर पद्मा ने पहले पैसों की मांग की।

इसी बात पर उन लोगों में कहा सुनी शुरू हो गई। तब दोनों ने पद्मा को दबोचकर उसके हाथ पांव प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर उसका गला घोंटा। पद्मा के बेहोश हो जाने के बाद तांत्रिक और भागवल उसे उठाकर कमरे में ले गए। वहां शाफी ने उसके गुप्तांग में चाकू डालकर उसे चीर दिया। उसके बाद उसका गला रेत दिया।

इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर पद्मा के भी शरीर के 56 टुकड़े किए और उन्हें घर के पास एक खेत में पहले से तैयार एक गड्ढ़े में डालकर वहीं दफ्न कर दिया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp