Kerala Blast Update: केरल के एर्णाकुलम के पास एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद पूरे केरल के 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये धमाका कालामसेरी में सामरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ। उस वक्त रविवार की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए यहोवा समुदाय के 2000 से ज़्यादा लोग इकट्ठा थे।
केरल ब्लास्ट केस का दिल्ली कनेक्शन, ISIS के गिरफ्तार आतंकियों से जुड़ते दिखे तार
Kerala Blast Update: कलामसेरी में हुए धमाकों की जिम्मेदारी एक शख्स ने ली और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।अब धमाके के तार ISIS आतंकियों से जुड़ते दिखे जो दिल्ली में बंद हैं
ADVERTISEMENT
केरल सीरियल धमाके के मामले में एक शख्स का सरेंडर
30 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 30 2023 9:20 AM)
पूरे इलाके की सीमाओं को सील किया
ADVERTISEMENT
धमाके के बाद घायल हुए लोगों को अलगअलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक 18 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। जिनमें छह की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने एहतियातन पूरे इलाके की सीमाओं को सील कर दिया और सोशल मीडिया पर पैनी नजर तैनात कर दी क्योंकि पुलिस को अंदेशा है कि इस धमाके के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में अफवाह फैलाते हैं। बताया जा रहा है कि 12 साल की एक बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इसके अलावा धमाके में लिबिना नाम की महिला के साथ साथ दो और लोगोंकी मौत हो गई।
केरल ब्लास्ट का दिल्ली कनेक्शन
पुलिस के मुताबिक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर पहले ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर रखा है। खुलासा है कि भारत में यहूदी स्थान आतंकवादियों के निशाने पर हो सकते हैं। इसी बीच इस ब्लास्ट का दिल्ली कनेक्शन दिखना शुरू हो गया है। कुछ अरसा पहले ही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो ISIS आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था जिसमें दावा किया गया था कि इन आतंकियों ने मुंबई के एक महत्वपूर्ण यहूदी स्थल चावाड़ हाउस की रेकी की थी। यहां तक कि वहां का वीडियो विदेश में बैठे आतंकवादियों के पास भेजे थे। ये भी खुलासा हुआ है कि सुरक्षा एजेंसियों ने मध्य प्रदेश के रतलाम में आतंकी संगठन अल सुफा के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था, उनके निशाने पर भी भारत में यहूदियों के ठिकाने थे।
आईईडी से ब्लास्ट का अंदेशा
केरल में पुलिस महानिदेशक शेख दरवेज साहब ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारोंसे कहा है कि शुरुआतती जांच के मुताबिक विस्फोटक आईईडी के कारण हुआ है। इसी बीच यहोवा के साक्षी समूह का सदस्य बताने वाले एक शख्स ने खुद को केरल में त्रिशुर जिले में पुलिस के हवाले कर दिया और कलामसेरी में हुए धमाकों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ले ली है। दावा किया जा रहा है कि उस शख्स ने खुद को पुलिस के हवाले किया है। हालांकि पुलिस की तफ्तीश में अभी तक ये बात साफ नहीं हुई है कि दावे के मुताबिक इस धमाके में उस शख्स का कोई रोल था भी या नहीं। पुलिस के मुताबिक उससे पूछताछ की जा रही है।
पूरे राज्य के 14 जिलों में अलर्ट
केरल के गृहमंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट मैसेज भेज दिए गए हैं। सभी 14 जिलों में पुलिस के मुखियाओं को रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों के आस पास सभी को सावधान रहने की हिदायतें भेज दी गई हैं। केरल से लगती मैंगलोर की सीमा की निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी बीच पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए तीन दिनों के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर उन्हें खंगालना शुरू कर दिया है।
ADVERTISEMENT