The kashmir files: देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर नोएडा में विवाद सामने आया है. मंगलवार शाम नोएडा के GIP मॉल के सिनेमाघर में दर्शकों ने फिल्म को जानबूझकर बीच में रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
The Kashmir Files शो के दौरान इस मॉल में हुआ हंगामा, लोगों ने लगाया ये आरोप
GIP मॉल में The Kashmir Files शो के दौरान हुआ हंगामा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, Get the latest crime news Hindi, crime stories and viral video on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
16 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को GIP मॉल के सिनेमाघर में अचानक फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का संचालन रुक गया. इसके बाद फिल्म देख रहे दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर हिंदू संगठनों के लोग भी पहुंच गए और मैनेजर एजाज खान पर जानबूझकर फिल्म बंद करने का आरोप लगाया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. और फिल्म को दोबारा शुरू करवाया. पुलिस के मुताबिक AC में खराबी आने की वजह से फिल्म बीच में रोक दी गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अलीगढ़ में प्रिंट खराब होने को लेकर दर्शकों ने किया बवाल
वहीं, अलीगढ़ में फिल्म के खराब प्रिंट को लेकर दर्शकों ने बवाल किया. मामला नई बस्ती के सीमा टॉकीज का है, जहां फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का प्रिंट खराब होने को लेकर थियेटर में फिल्म देख रहे ग्राहकों ने बवाल मचा दिया. थिएटर में हंगामे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्राहकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके कुछ देर बाद मूवी दोबारा शुरू की गई.
फिल्म देख रहे दर्शकों का कहना था कि राज्य सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर टैक्स फ्री किया गया है लेकिन थियेटर संचालक ने फिल्म के टैक्स सहित पूरे पैसे वसूले हैं. उसके बावजूद भी फिल्म का प्रिंट बहुत खराब आ रहा है.
ADVERTISEMENT