Karwa Chauth 2021: कल यानी 24 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व था, जिसे देशभर में महिलाओं ने उत्साह के साथ मनाया. ऐसे में उज्जैन(Ujjain) की केंद्रीय जेल (Central Jail) में बंद कैदियों ने भी करवा चौथ का त्योहार मनाया. 31 कैदियों की 32 पत्नियों ने व्रत रख पति की लंबी आयु की कामना की. इनमें से एक कैदी की दो पत्नियां शामिल थीं. पूजा के बाद पतियों ने पानी पिलाकर व्रत खुलवाया.
उज्जैन की इस जेल में इन 32 महिला कैदियों ने कुछ ऐसे किया अपने चांद का दीदार...
उज्जैन(Ujjain) की केंद्रीय जेल (Central Jail) में बंद कैदियों ने भी करवा चौथ मनाया, 31 कैदियों की 32 पत्नियों ने व्रत रख पति की लंबी आयु की कामना की, एक कैदी की 2 पत्निया जेल में आयी,Read on Crime Tak
ADVERTISEMENT
25 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
जेल के डिप्टी जेलर सुरेश गोयल ने बताया कि करवा चौथ का दिन था और हमें पता लगा कि महिला जेल में एसी महिला बंदी बंद हैं, जिनके पति पुरुष वार्ड में ही हैं. इसी को लेकर हमने सामूहिक करवा चौथ के पूजन का आयोजन रखा था. सभी को जेल प्रशासन का ओर से थाली, पूजन सामग्री दीया, छलनी और गुड़ उपलब्ध करवाया गया.
चांद निकलने तक की छूट नहीं दी
जेल में बंद कई पत्नी और पत्नी साथ सजा काट रहे हैं. इन्ही 31 कैदियों तो करवा चौथ मनाने की परमिशन जेल प्रशासन ने दी, हालांकि जेल नियमों को लेकर जेल प्रशासन ने चांद निकलने तक की छूट नहीं दी थी. समय से पहले गी पूजन करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न करवा दिया.
जेल प्रशासन ने बाताया कि महिला कैदियों को करवा चौथ पर सजने-संवरने के लिए जो भी कानूनी रुप से चीजें उपलब्ध कराई जा सकती थीं वे सब कैंटीन को उपलब्ध कराईं.
ADVERTISEMENT