Karni Sena President Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जयपुर में उनके घर में घुसकर 4 गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. अब इस हत्याकांड के बाद राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में हंगामा मचा हुआ है. नाराज राजपूत समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. अब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कमान संभाल ली है.
गोगामेड़ी हत्याकांड से मचे बवाल के बाद गृह मंत्रालय ने संभाला मोर्चा, केंद्र ने RAF की कई कंपनियां भेजीं
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जयपुर में उनके घर में घुसकर 4 गोलियां मारी गईं
ADVERTISEMENT
Crime Tak
06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 6 2023 6:55 PM)
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, एमएचए राजस्थान के हालात पर नजर रखे हुए है. कुछ जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की कंपनियां भेजी गई हैं. आरएएफ कंपनियां कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद करेंगी। इसके साथ ही सूत्रों ने बताया है कि अर्धसैनिक बल की जो कंपनियां राजस्थान चुनाव के लिए भेजी गई थीं. जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग भी किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
यह अहम जिम्मेदारी दिनेश एमएन को सौंपी गई
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर डीजीपी उमेश मिश्रा ने एसआईटी का गठन किया है. हत्याकांड की जांच के लिए गठित इस एसआईटी की जिम्मेदारी एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को दी गई है. आपको बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है. इसके अलावा एफआईआर भी दर्ज की गई है.
सुखदेव सिंह और नवीन शेखावत के अलावा तीन लोगों को भी गोली लगी. तीनों को पहले मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब देर रात उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. इनमें गोगामेड़ी के स्कूटर चालक अजीत और गनर नरेंद्र की हालत गंभीर है. एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है, उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
डीजीपी ने शांति बनाए रखने की अपील की, कमिश्नर ने लिखा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. इस पूरी घटना को लेकर डीजीपी उमेश मिश्रा ने शांति की अपील की है. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने लिखा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस अपना काम कर रही है. इस बीच इस हत्याकांड के शूटरों को काबू करने के लिए एडीजी दिनेश एमएन को बुलाया गया है. वे छुट्टियों पर जा रहे थे.
ADVERTISEMENT