महिला ने पति को लगाई आग,जान बचाने भाग रहे पति का किया पीछा,मौत यकीनन बनाने के लिए पत्थरों से कुचला सिर

Karnataka woman sets husband on fire

CrimeTak

14 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

अपने पति के लिए इतनी नफरत उस महिला के दिल में आई कहां से, बड़ी बात ये कि दोनों की शादी को 18 साल का वक्त बीत चुका है और दोनों तीन बेटियों के मां-बाप हैं। क़त्ल की ये वारदात कर्नाटक के तुमकर जिले की है । यहां के बद्दीहल्ली इलाके में पति नारायण जिसकी उम्र 52 साल थी अपनी पत्नी अन्नापूर्णा के साथ रहता था।

अन्नापूर्णा नारायण से आठ साल छोटी है और उसकी उम्र 44 साल है। नारायण नेलामंगला इलाके के टोल गेट के पास इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम किया करता था। 13 सितंबर को सुबह 11 बजे अचानक बद्दीहल्ली इलाके का एक मकान चीखों से गूंज उठा। लोगों ने देखा कि आग की लपटों में लिपटा नारायण जान बचाने के लिए अपने घर से बाहर भाग आया था।

उसकी पत्नी अन्नापूर्णा उसके पीछे थी। नारायण जान बचाने की लिए घर के बाहर की नाली की ओर भागा लेकिन वो नाली तक पहुंच पाता उससे पहले ही वो लड़खड़ा कर गिर गया। पति के पीछे आ रही अन्नापूर्णा ने पास से ही बड़ा पत्थर उठाया और नारायण के सिर पर दे मारा। पत्थर से नारायण के सिर पर वार करने के बाद उसने नारायण को नाली में धक्का दे दिया।

सरेआम हुई इस वारदात को देखकर लोग भौचक्का रह गए। जैसे-तैसे नारायण को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान जा चुकी थी। पति नारायण का क़त्ल करने के बाद अन्नापूर्णा ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

पति के क़त्ल का उसको कोई अफसोस नहीं था। अन्नापूर्णा ने पुलिस को बताया दोनों की शादी 18 साल पहले हुई थी और नारायण शादी के बाद से ही उस पर जुल्म कर रहा था। उसने घर गृहस्थी को पटरी पर लाने की काफी कोशिश की लेकिन नारायण अपनी हरकतों से बाज नहीं आया जिसके बाद उसने उसके चरित्र पर शक करना शुरु कर दिया।

अक्सर इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। दिन ब दिन पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था। 13 सितंबर को भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद अन्नापूर्णा ने घर में रखे पेट्रोल को नारायण पर डालकर उसे आग के हवाले कर डाला।

जबकि दूसरी कहानी के मुताबिक अन्नापूर्णा को पड़ोस में ही रह रहे रामाकृष्णा के साथ नजायज संबंध था जिसका विरोध नारायण किया करता था। इस बात को ही लेकर पति-पत्नी में लड़ाई हुआ करती थी।

इसी तनाव के चलते अन्नापूर्णा ने पति नारायण को मौत के घाट उतार डाला। इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी रामाकृष्णा को भी गिरफ़्तार किया है, उस पर अन्नापूर्णा को नारायण की हत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

    follow google newsfollow whatsapp