वायरल वीडियो: साड़ी वाली आंटी के साथ बीच सड़क कुछ ऐसा हुआ कि वो सरपट भागने लगीं , पुलिस भी खड़ी बस देखती रह गई

Karnataka Viral video of a man attempting to snatch bag from woman part of mock drill conducted by police

CrimeTak

13 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 20 सेकेंड के इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक महिला के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन हम आपको आगे कुछ भी बताएं उससे पहले आप ये वीडियो देख लीजिए

ये वीडियो बेंगलुरू का है जहां रविवार यानी 12 सितंबर करीब सुबह 11 बजे चेन स्नैचरों की टीम एक कार में आई. उस कार पर नंबर प्लेट नहीं थी और महिला को अपने पास से गुज़रते देख सेंट एग्नेस कॉलेज के पास रुक गई.

उनमें से एक शख़्स कार से उतरा और हाथापाई में सड़क पर गिरी महिला का बैग छीनने का प्रयास करने लगा. कुछ लोगों ने महिला की मदद करने की कोशिश भी की जैसे ही आसपास खड़े कुछ लोग पीड़ित की ओर दौड़े चेन स्नैचर बाहर निकलने में कामयाब रहा और कार में सवार हो गया.

अब ज़रा एक पल के लिए ये सोचिए कि अगर आप यहां होते तो क्या करते? अगर आपके सामने किसी के साथ इस तरीके से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा हो तो आपका रिएक्शन क्या होता? ऐसा हम आपसे इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि ये वीडियो भी लोगों के ऐसे ही रिएक्शन कैप्चर करने के लिए बनाया गया है. इस वीडियो में एक मॉक ड्रिल को अंजाम दिया जा रहा है.

यहां शहर के पुलिस कर्मियों और एक सामाजिक कार्यकर्ता की चुनिंदा टीम ने चेन स्नेचिंग की घटना का मॉक ड्रिल किया, ताकि घटना के प्रति लोगों और पुलिस की प्रतिक्रिया का परीक्षण किया जा सके. पुलिस आयुक्त शशी कुमार ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे में जानकारी दी. उनका कहना है कि लोगों और पुलिस की प्रतिक्रिया की जांच करने के लिए ये मॉक ड्रिल की गई थी. पुलिस के अनुसार ये मॉक ड्रिल लोगों को ऐसी घटनाओं का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए की गई थी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp