Crime News: कर्नाटक के हुबली में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को एक कारोबारी के पास से तीन करोड़ रुपये नकद जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दो दिन पहले ही भाजपा के एक विधायक के बेटे के घर से 8.23 करोड़ रुपये नकद बरामद की गयी थी। पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीसीबी ने एक ‘प्रतिष्ठित कारोबारी’ के हुबली स्थित घर का घेराव किया और ‘बेहिसाब’ नकदी बरामद की।
Crime News: व्यापारी के घर से 3 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई
Crime News: कारोबारी के पास से जब्त हुए तीन करोड़ रुपये नकद
ADVERTISEMENT
Social Media
05 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
Crime News: पुलिस ने बताया कि कारोबारी के पास 500 रुपये मूल्य वर्ग में तीन करोड़ रुपये के नोटों की धनराशि को सही ठहराने के लिए कोई दस्तावेज या स्पष्टीकरण नहीं था। पुलिस ने एक बयान में कहा, “घर पर नकदी जमा करने के स्रोत और कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच चल रही है और आयकर विभाग को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT