लड़की ने ठुकराया प्यार, बौखला गया लड़का, बोला- अब तक का सारा पैसा वापस कर दो, लड़की ने परेशान होकर दे दी जान

Karnataka News: कर्नाटक में एक लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बने एक दोस्त से परेशान होकर अपनी जान दे दी. लड़की के पिता ने उसके इस्ंटाग्राम दोस्त गोवर्धन मोगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

26 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 26 2023 9:05 PM)

follow google news

Karnataka Crime News: आजकल ना जाने कितने लोग प्यार के कारण अपनी जान दे रहे है. तो वहीं कुछ लोगों की जान जा रही है. जहां एक टाइम था कि लोग प्यार में कुछ जाने माने लोगों के कहानियां और किस्से सुनाते थे. वहीं आज कल ऐसे किस्से सामने आ रहे है कि जिसमें कहीं धोखा होता है, तो कहीं साजिश होती है. दरअसल, कर्नाटक में एक लड़के ने लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद उसको घुमने फिराने का जितना भी पैसा खर्च किया था उससे वो सब मांगने लगा. जिसके बाद लड़की ने परेशान होकर सुसाइड कर ली.

आरोपी ने बनाया लड़की पर दबाव

मृतका की पहचान उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल शहर के पास हदावल्ली गांव की रहने वाली 24 साल की नेथरा गोवाली के रूप में हुई है. आरोपी मृतका को एक साल से जानता था और वह उस पर अपने प्यार के लिए दबाव बनाने लगा. जब महिला ने उसके ऑफर को ठुकरा दिया, तो उसने उस पर खर्च किए पैसे जो उसने उसको घुमाने- फिराने और फिल्म दिखाने के लिए खर्च किए थे वो सब वह उससे वापस मांगने लगा. जिससे बाद आरोपी ने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया.

आरोपी ने पीड़िता को किया ब्लैकमेल

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया था कि वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जिसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर सुसाइड कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp