KARNATAKA CONVERSION ISSUE : कर्नाटक के कोलार में कुछ दक्षिणपंथी ग्रुप के लोगों ने चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाकर ईसाई धार्मिक पुस्तकों में आग लगा दी। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि ईसाई समुदाय को धार्मिक पुस्तिकाएं बांटने के खिलाफ चेतावनी दी गई है।
कर्नाटक : हिंदुत्ववादी संगठनों ने जलाई ईसाईयों की धार्मिक किताब, मच गया बवाल
दक्षिणपंथी ग्रुप के लोगों ने चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाकर ईसाई (Christian) धार्मिक पुस्तकों में आग लगा दी, पढ़े क्राइम न्यूज़ Crime news in Hindi, photos and videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
13 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
घटना में अब तक किसी भी दक्षिणपंथी समूह के सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि प्रचार अभियान के तहत घर-घर जा रहे थे। दक्षिणपंथी समूहों के सदस्यों ने उन्हें रोका और पूछताछ की, और फिर किताबे छीन कर उसमें आग लगा दी।
ADVERTISEMENT
बता दें कि कर्नाटक में बीते 12 महीनों में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर कई हमले हो चुके हैं। राज्य में इस तरह के हमले उस वक्त शुरू हुए थे जब राज्य की बीजेपी सरकार ने जबरन धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पर विचार करना शुरू किया था। रविवार को, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जबरन धर्मांतरण पर विधेयक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए पेश होगा और यह राज्य में जबरन धर्मांतरण से लोगों को बचाने के लिए है।
बोम्मई ने कहा, "बिल केवल प्रलोभन द्वारा धर्मांतरण को रोकने के लिए है।" उन्होंने उत्तर प्रदेश में ऐसे ही एक कानून के संदर्भ में कहा, "अधिकांश लोग चाहते हैं कि अन्य राज्यों में बनाए गए कानूनों का अध्ययन करने के बाद राज्य में भी ऐसा ही कानून लाया जाए।"
ADVERTISEMENT