Crime News : बेरहम टीचर ने चौथी के छात्र को फावड़े से पीटा फिर पहली मंजिल से फेंक किया मर्डर

Crime News in hindi : कर्नाटक में बेरहम टीचर (karnataka Student murder) ने चौथी के छात्र को फावड़े से पीटा फिर पहली मंजिल से फेंक किया मर्डर. बच्चे की मौत.

CrimeTak

19 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Crime News : कर्नाटक में एक टीचर पर चौथी क्लास के छात्र की हत्या करने का आरोप है. कहा जा रहा है कि आरोपी टीचर ने पहले छात्र की फावड़े से खूब पिटाई की और फिर पहली मंजिल से धक्का दे दिया. इस घटना में बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिवार ने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. आरोपी टीचर फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ये सनसनीखेज घटना कर्नाटक के गडग जिले की है. आरोपी टीचर कॉन्ट्रैक्ट पर था. आरोपी का नाम मुथप्पा है. मरने वाले छात्र की उम्र 10 साल थी. उसका नाम भरत था. मामला हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्चे की मां की भी पिटाई की थी. उनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पहले दिल्ली में भी हुई थी ऐसी हैवानियत

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 16 दिसंबर को MCD स्कूल में एक टीचर अचानक हैवान बन गई और 5वीं क्लास की बच्ची को पहली मंजिल (First Floor) से नीचे फेंक दिया था.

सबसे हैरानी की बात ये थी कि इस पूरे वाक्ये में उस पांचवीं में पढ़ने वाली बच्ची (Student) का कोई सीधा कसूर भी नहीं था। असल में MCD स्कूल की दो महिला टीचरों ने आपस के झगड़े में पांचवी में पढ़ने वाली बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा उसके बाद पहली मंजिल से नींचे फेंक दिया। इसकी वजह से बच्ची के सिर पर गहरी चोट आई।

बच्ची को इलाज के लिए बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। ये सनसनीकेज़ वाक्या मॉडल बस्ती फिलिमस्तान का है। दिल्ली नगर निगम के प्राइमरी स्कूल में बच्ची के सिर पर गहरी चोट आने की घटना हुई है।

Crime In School: इस वाकये की जानकारी जैसे ही पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली तो मौके पर पहुँची पुलिस ने पता लगा कि घटना का शिकार एक बच्ची है जबकि उसकी टीचर का नाम गीता देशवाल बताया गया है। पुलिस की पूछताछ में ये भी खुलासा है कि टीचर ने फर्स्ट फ्लोर से बच्ची को फेंकने से पहले उसकी जमकर पिटाई भी की थी।

पुलिस ने पता लगाया है कि बच्ची के सिर पर गहरी चोट आई है। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। और अब उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने इसके बाद आरोपी टीचर को हिरासत में ले कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

स्कूल में दूसरे टीचरों की गवाही और आरोपी टीचर के पिछले रिकॉर्ड के बारे में पता लगाने के बाद पुलिस ने दफा 307 में मामला दर्ज किया है।

    follow google newsfollow whatsapp