जैन मुनि की हत्या, शव काट कर टुकड़े-टुकड़े किए फिर फेंक दिया, बुधवार से थे लापता

Karnataka Jain monk Murder Case: कर्नाटक के बेलगाम (Belgam) जिले में एक जैन मुनि की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Crime Tak

Crime Tak

09 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 9 2023 1:15 PM)

follow google news

Karnataka Jain monk Murder Case: कर्नाटक के बेलगाम (Belgam) जिले में एक जैन मुनि की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुनि कामकुमार नंदी महाराज (Muni Kamkumar Nandi Maharaj Murder Case) बुधवार से लापता थे. गुरुवार को ही श्रद्धालुओं ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. यह मामला जिले के चिक्कोडी इलाके का है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और एक संदिग्ध से पूछताछ की. उसने जैन मुनि की हत्या कर बाद में शव फेंकने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस मामले में एक और शख्स शामिल है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 वर्षों से बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुका के हिरेकोड़ी गांव में स्थित नंदीपर्वत आश्रम में रह रहे थे। इस बीच, गुरुवार को आचार्य कामकुमारनंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जैन मुनि लापता हो गए हैं.

Muni Kamkumar Nandi Maharaj Murder Case

चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया. जांच के दौरान पता चला कि जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज के शव की तलाश में जुट गई है.

शव काट कर टुकड़े-टुकड़े किए फिर फेंक दिया?

Muni Kamkumar Nandi Maharaj Murder Case: आरोपी पुलिस को यह स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं कि उन्होंने जैन मुनि की हत्या कहां की और उनका शव कहां फेंका? एक बात सामने आ रही है कि जैन मुनि के शव को टुकड़ों में काटकर कटकाबावी गांव के पास फेंक दिया गया. वहीं, बताया जा रहा है कि शव को कपड़े में लपेटकर नदी में फेंका गया है. इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार आधी रात तक कटकाबावी गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया.

जैन मुनि कामकुमार नंदी के शव की तलाश शनिवार को भी जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जैन मुनि को आश्रम से अगवा कर उनकी हत्या करने की बात कबूल कर ली है. हिरेकोड़ी गांव के नंदी पर्वत आश्रम में फिलहाल सन्नाटे का माहौल है. एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

— 

Karnataka Jain monk Murder Case: A sensational case of murder of a Jain monk has come to light in Belgaum district of Karnataka. Muni Kamkumar Nandi Maharaj (Muni Kamkumar Nandi Maharaj Murder Case) was missing since Wednesday. The missing report was lodged by the devotees on Thursday itself. This matter is related to Chikkodi area of the district. Based on the complaint, the police started investigation and interrogated a suspect. He killed the Jain monk and later confessed to throwing the dead body. The accused told the police that one more person is involved in this case. Police has arrested both of them.

    follow google newsfollow whatsapp