राज मिस्त्री के प्यार में पागल करोड़पति महिला ने रची खूनी साजिश, पति की दी सुपारी, प्रेमी ने मरवाया

UP News: कानपुर में करोड़पति शिक्षक राजेश गौतम की हत्या के बाद अब सबसे बड़ी मुसीबत राजेश के दो बच्चों पर आ खड़ी हुई है.

Crime Tak

Crime Tak

01 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 1 2023 6:35 PM)

follow google news

UP News: कानपुर में करोड़पति शिक्षक राजेश गौतम की हत्या के बाद अब सबसे बड़ी मुसीबत राजेश के दो बच्चों पर आ खड़ी हुई है. दोनों बच्चों ने पहले अपने पिता को खोया, जिसके बाद पिता की हत्या के आरोप में मां को जेल हो गई. अब सवाल यह है कि बच्चों के पालन-पोषण के साथ-साथ उनका भविष्य क्या होगा. दोनों बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

आपको बता दें कि कानपुर के कोयलानगर में रहने वाले सरकारी शिक्षक राजेश गौतम की पत्नी पिंकी को राजमिस्त्री शैलेन्द्र सोनकर से प्यार हो गया था. जब इस मामले की जानकारी राजेश को हुई तो उसने शैलेन्द्र के घर आने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद पिंकी परेशान हो गई और अक्सर राजेश से झगड़ने लगी.

हत्या करवाने के बाद प्रेमी से बोली 'कातिल' पत्नी 

इसके बाद पिंकी ने अपने प्रेमी शैलेन्द्र के साथ मिलकर राजेश की हत्या की साजिश रची। हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसे कार से कुचल दिया गया ताकि 3 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम मिल सके. शिक्षिका के दो बच्चे हैं। पिता की हत्या के बाद मां को जेल भेज दिया गया है.

शिक्षक राजेश गौतम कोयला नगर में रहते थे. अब उनके दोनों बच्चे ताऊ ब्रह्मदीन और परिवार के साथ रह रहे हैं. शिक्षक राजेश गौतम के बड़े भाई ब्रह्मदीन ने राजेश की मौत के बाद हत्या की आशंका जताई थी और पुलिस से जांच की मांग की थी. अब परिवार का कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

खूबसूरत चेहरा, शातिर दिमाग और खूनी चालें... राजमिस्त्री के प्यार में महिला ने करोड़पति टीचर को पहले जहर दिया और फिर दो बार सुपारी दी.

पिंकी की नजर राजेश की 45 करोड़ की संपत्ति पर थी.

आपको बता दें कि शिक्षक राजेश गौतम सरकारी शिक्षक होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी का भी काम करते थे. उनके नाम पर 3 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी थी. पुश्तैनी जमीन समेत करीब 45 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. इस संपत्ति पर राजेश की पत्नी पिंकी की नजर थी.

पिंकी अपने पति राजेश की हत्या को हादसा बनाकर बीमा क्लेम लेकर संपत्ति की मालिक बनना चाहती थी. इसके बाद राज मिस्त्री ने शैलेन्द्र सोनकर से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगी। शिक्षक राजेश गौतम की हत्या का एक अन्य आरोपी सुमित कठेरिया अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp