रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
कानपुर : सपा नेता की दरोगा को चुनौती, 'तुम मेरा झंडा नोचोगे मैं बिल्ला नोचूंगा',
कानपुर में BJP कार्यालय के उद्घाटन के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और दरोगा के बीच हुई बहस, मामले का एक वीडियो social media पर हुआ वायरल, पूरी कहानी और crime news in Hindi पढ़े CrimeTak.in पर
ADVERTISEMENT
24 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
KANPUR SP LEADER VIRAL VIDEO : कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता ने दरोगा को खुली चुनौती दे डाली। इस मामले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मामला सुर्खियों में आने के बाद सपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, कानपुर के समाजवादी पार्टी से पार्षद अर्पित यादव का थाने में दरोगा को धमकी देते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाने के अंदर सपा नेता अर्पित यादव दरोगा को धमकी दे रहा है कि अगर तुम झंडा नोचोगे तो तुम्हारा बिल्ला नोचूंगा। सपा नेता की दबंगई का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन से जुड़ा है मामला
दरअसल ये पूरा मामला बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन से जुड़ा है। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के नए बने क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे। उसके पहले ही सपा के पार्षद अर्पित यादव ने इस आरोप के साथ कार्यालय पर एक पोस्टर लगा दिया कि बीजेपी ने नौबस्ता मौरंग मंडी की ये जमीन हॉस्पिटल के नाम पर खाली कराई थी, लेकिन उस पर अपना अपना कार्यालय बना दिया। सपा नेता को प्रदर्शन करते हुए बर्रा पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया था। थाने में ही सपा पार्षद अर्पित दरोगा को धमकी दे रहा है कि तुम मेरा झंडा नोचोगे तो मै तुम्हारा बिल्ला नोचूंगा। बर्रा थाने के इंस्पेक्टर अजय सेठ का कहना है कि अर्पित ने थाने में पुलिस को धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का कार्य किया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अर्पित यादव समाजवादी युवजन सभा के कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष हैं।
ADVERTISEMENT