बेटा बन गया इनकम टैक्स ऑफिसर तो परिजनों ने दे डाली तगड़ी पार्टी, जब घर आई पुलिस तो खुला राज

जहां पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

Crime Tak

Crime Tak

04 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 4 2024 8:35 PM)

follow google news

UP News: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी को गिरफ्तार किया है. वह पिछले आठ माह से फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर खुद को आयकर अधिकारी बता रहा था। पूछताछ में पता चला कि वह खुद को अधिकारी बताकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था. जब पुलिस उसके घर पहुंची तो सच्चाई जानकर परिवार वाले हैरान रह गए.

पकड़े गए इस नटवरलाल ने अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और यहां तक कि स्थानीय लोगों से भी झूठ बोला था. उसने सभी को बताया था कि उसे आयकर विभाग में नौकरी मिल गयी है और वह अधिकारी बन गया है. लोग भी उसके जाल में फंस गये और उसका सम्मान करने लगे. लेकिन कल (3 अप्रैल) आरोपी का पर्दाफाश हो गया.

दरअसल, आचार संहिता लागू होने के बाद कानपुर पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. 3 अप्रैल की शाम एसीपी कल्याणपुर फोर्स के साथ रावतपुर इलाके में चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच एक काली कार आई, जिस पर बड़ी नेम प्लेट लगी थी, जिस पर भारत सरकार और आयकर अधिकारी लिखा हुआ था.

पुलिस को जवाब नहीं दे सका, फिर पकड़ा गया

पुलिस ने जब पूछताछ की तो रितेश शर्मा नाम के इस युवक ने बड़े गर्व से बताया कि वह इनकम टैक्स अधिकारी है. इसी बीच जब एक पुलिसकर्मी ने पूछा कि वह किस पद पर तैनात हैं तो रितेश जवाब नहीं दे सके. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की और थाने ले गए, जहां सारा राज खुल गया.

पूछताछ में पता चला कि रितेश पिछले आठ माह से फर्जी आयकर अधिकारी बनकर घूम रहा था. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने परिवार को भी बताया था कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर बन गए हैं। उनकी बात मानकर परिवार के लोगों ने खुशी-खुशी पूजा की. 200 से 250 लोगों को खाना खिलाया और जमकर जश्न मनाया.

हर दिन ड्यूटी पर जाते थे

रितेश शर्मा प्रतिदिन काम के समय घर से निकल जाते थे और शाम को लौट आते थे. पहले उसके पास बाइक थी लेकिन नौकरी के बहाने उसने पिता से कार ले ली. उन्होंने पिता से कहा कि आपका बेटा इनकम टैक्स ऑफिसर है. वह बाइक से जाएगा तो अच्छा नहीं लगेगा.

जानकारी के मुताबिक, रितेश एसएससी की तैयारी कर रहा था. तैयारी के बाद भी चयन न होने पर उसने फर्जी अफसर बनने की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उसकी कार, फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आईडी कार्ड आदि जब्त कर लिया है. वह पिछले आठ महीनों से उसके बैंक खाते की भी जांच कर रही है कि क्या उसने कोई धोखाधड़ी की है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp