रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Kanpur News: फोटो पर Kiss का निशान मिलने पर हुई हत्या!
Kanpur News: कानपुर में 36 दिन पहले हुए रोनिल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बेंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की टीम बुलाकर रोनिल का व्हाट्सएप चैट रिकवर किया।
ADVERTISEMENT
08 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
Kanpur News: कानपुर में बहुचर्चित रोनिल हत्याकांड की जांच में कई खुलासे हुए है। दरअसल, आरोपी ने रोनिल की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि रोनिल की जेब से आरोपी की प्रेमिका की एक फोटो मिली थी। इस फोटो में रोनिल के चेहरे पर लिपिस्टिक से किस का निशान बना था। इसी बात से आरोपी भड़क गया और उसने रोनिल की हत्या कर दी थी।
ADVERTISEMENT
ऐसे हुई हत्या ?
मृतक रोनिल श्याम नगर के विरेंद्र स्वरूप स्कूल में इंटर का छात्र था। दरअसल मृतक रोनिल की कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से दोस्ती थी। वह उसे बहन मानता था। ये बात छात्रा के प्रेमी विकास यादव को पसंद नहीं थी। विकास कई बार रोनिल को समझा चुका था, लेकिन वो फिर भी नहीं मान रहा था। आखिरकार उसने रोनिल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 31 अक्टूबर की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद रोनिल घर के लिए निकला। उसी वक्त वो रोनिल को अपने साथ ले गया और एक नवंबर को उसकी लाश श्यामनगर में झाड़ियों में पड़ी मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान उसके कई दोस्तों, रिश्तेदारों और दूसरे लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस दरअसल रोनिल के मोबाइल फोन के डेटा की जांच करना चाहती थी ताकि सच सामने आ सके। इस दौरान पुलिस ने बेंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की टीम बुलाई। टीम ने रोनिल के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट को रिकवर किया। उससे पुलिस को कई क्लू मिले।
ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रोनिल की हत्या उसकी दोस्त के चक्कर में हुई थी, जिसे वो अपनी बहन मानता था। पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने अपने प्रेमी को समझाने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस पर रोनिल को राखी बांधते हुए फोटो भी लगाई थी। विकास का शक फिर भी बना रहा। आखिरकार आरोपी विकास ने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला। अब वो जेल की सलाखों की पीछे है।
ADVERTISEMENT