Kanpur: डेढ़ साल तक बिना केमिकल लगे घर में थी डेड बॉडी!

Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में डेढ़ साल तक घर में छुपा कर रखी गई इनकम टैक्स अधिकारी विमलेश की बॉडी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

CrimeTak

29 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में डेढ़ साल तक घर में छुपा कर रखी गई इनकम टैक्स अधिकारी विमलेश की बॉडी पर कोई केमिकल नहीं लगाया गया था। ये खुलासा हुआ है। ये भी बात सामने आई है कि घरवाले लाश को गंगाजल और डिटॉल से पोंछते थे।

इस मामले की जांच SIT कर रही है। डेढ़ साल तक डेडबॉडी सड़ी क्यों नहीं। सीएमओ का कहना है 'हो सकता है कि ऑक्सीजन व नमी की कमी और डेडबॉडी की सफाई होती रहने की वजह से ना सड़ी हो।'

रोशन नगर के रहने वाले विमलेश कुमार इनकम टैक्स में कार्यरत थे। उनकी अप्रैल 2021 में मौत हो गई थी। शव को घर लाने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थीं।

अचानक परिजनों का कहना था कि मृतक को होश आ गया है। फिर अंतिम संस्कार नहीं हुआ था। बाद करीब डेढ़ साल से मृतक का शव घर के अंदर एक पलंग पर रखा गया था, लेकिन यहां सवाल ये है कि ऐसा क्यों मान लिया गया कि वो जिंदा है ?, जब कि उनकी मौत हो गई थी।

    follow google newsfollow whatsapp