Uttar Pradesh Crime News: यूपी के कानपुर (Kanpur) में पुलिस कमिश्नर (police commissioner) की स्पेशल टीम ने महिला दारोगा (woman inspector) और एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला दारोगा हनी ट्रैप गैंग से मिलकर दो युवकों से बीस लाख रुपए की मांग कर रही थी. इस मामले की शिकायत जालौन के दो युवक उपेंद्र सिंह और अमित ने ज्वाइंट कमिश्नर से की थी. बता दें कि महिला दारोगा भुनेश्वरी सेन को योगी सरकार के पूर्व कार्यकाल में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया था.
UP Crime News: हनी ट्रैप में फंसे लड़कों से महिला इंस्पेक्टर ने मांगे 20 लाख रुपए, पुलिस ने इस तरह रंगेहाथ पकड़ा
Kanpur Honeytrap Case: आरोप है कि महिला दारोगा हनी ट्रैप गैंग से मिलकर दो युवकों से बीस लाख रुपए की मांग कर रही थी
ADVERTISEMENT
26 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
युवकों की शिकायत पर ज्वाइंट कमिश्नर ने टीम बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने दोनों युवकों के साथ छापेमारी की तो टीम यह देख हैरान रह गई कि वसूली के लिए धमकी देने वाली उनकी ही दारोगा भुवनेश्वरी सिंह और होमगार्ड संजीव विश्वकर्मा है. पुलिस ने दारोगा के पास से दोनों युवकों के जेवर और समान बरामद कर लिया है. कोतवाली के एसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जालौन के उपेंद्र सिंह और अमित सिंह एक फ्लैट में लड़कियों को लेकर रातभर रुके थे.
ADVERTISEMENT
सुबह होते ही फ्लैट में दलाल राहुल शुक्ला के साथ महिला दारोगा भुनेश्वरी सिंह और उसके साथी होमगार्ड संजीव विश्वकर्मा ने छापा मार दिया. महिला दारोगा ने लड़कियों को जाने दिया, लेकिन युवकों को महिला दारोगा ने जेल भेजने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग की. युवकों ने जब इतना पैसा देने से मना कर दिया तो उनका सामान व अंगूठी रखवा ली और कहा कि कम से कम पांच लाख रुपए लेकर आओ.
इसके बाद दोनों युवकों ने कानपुर में अपने दोस्त के माध्यम से ज्वाइंट कमिश्नर से संपर्क किया और मामले की शिकायत की. पुलिस ने सिविल लाइन के फ्लैट से महिला दारोगा और होमगार्ड को रंगे हाथों पकड़ लिया.
उसके पास से उपेंद्र और अमित के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का कहना है कि दारोगा और होमगार्ड को पनकी थाने में रखा गया है, पूछताछ की जा रही है. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हमने 2 FIR दर्ज की हैं. एक मारपीट और वसूली की है, जबकि दूसरी देह व्यापार से संबंधित है. महिला दारोगा समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों एफआईआर की विवेचना की जा रही है.
ADVERTISEMENT