Kanpur News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में दो किशोरियों से दरिंदगी का मामला सामने आया था. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. घटना के एक सप्ताह बाद मृतक लड़कियों के पिता ने भी आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गैंगरेप पीड़ित दो बहनों ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कर लिया था सुसाइड, अब पिता ने भी दी जान
Kanpur News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में दो किशोरियों से दरिंदगी का मामला सामने आया था
ADVERTISEMENT
Crime Tak
07 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 7 2024 4:00 PM)
जानकारी के मुताबिक फरवरी माह में घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मजदूर परिवार मजदूरी करने आया था. परिवार के लोग यहां किराए के मकान में रह रहे थे. आरोप है कि 9 फरवरी को परिवार की दो बेटियां घर पर अकेली थीं. बाकी सदस्य मजदूरी करने गए थे. तभी दो युवक उसके घर में घुस आए. वहां दोनों लड़कियों को अकेला पाकर पहले तो उनकी पिटाई की.
ADVERTISEMENT
फिर दोनों के साथ गैंगरेप किया. इस दौरान उसने किशोरियों से रेप के वीडियो भी बनाए और उनकी अश्लील तस्वीरें भी खींचीं. बाद में वे उसे ब्लैकमेल करने लगे. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़कियों ने 29 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी. मामला पुलिस तक पहुंचा तो मामले की जांच शुरू हुई. पुलिस ने इस गंभीर मामले में ईंट भट्ठा मालिक रामरूप और उसके दो रिश्तेदारों रज्जू और संजय को गिरफ्तार कर लिया.
आरोप है कि लड़कियों की आत्महत्या के बाद पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद लड़कियों के पिता ने बुधवार को सिसोलर थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली. सूचना पर क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
'शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई'
इस संबंध में थाना प्रभारी सिसोलर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. फिलहाल अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT