UP Crime News: कानपुर में तीन दिन पहले लापता हुए युवक की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। युवक के परिजन दहशतजदा हैं। दरअसल जिस युवक का शव मिला है उसके जीजा अभी भी लापता हैं। 15 जनवरी को ही दोनों एक साथ घर से निकले थे जिसमें 18 तारीख की रात को युवक अनुज की डेडबॉडी तो मिल गई जबकि उसके बहनोई अमित अभी भी लापता हैं।
UP Crime: तीन दिन पहले लापता हुए थे जीजा-साले, साले की हत्या, जीजा लापता
Kanpur Murder: कानपुर में तीन दिन से लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जीजा साले दोनों एक साथ हुए थे लापता, साले की मिली लाश, जीजा अभी भी गायब है।
ADVERTISEMENT
19 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
पोस्टमार्टम के दौरान अनुज के परिजनों ने आशंका जताई है कि कातिलो ने अमित की भी हत्या कर दी है। 15 जनवरी को अनुज अपने बहनोई अमित के साथ बाइक से कहीं गया था लेकिन उसके बाद से दोनों का कहीं पता नहीं चला। अमित के परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी महाराजपुर थाने में दर्ज कराई थी।
ADVERTISEMENT
लगातार तीन दिन तक पुलिस दोनों को ढूंढती रही लेकिन कहीं पता नहीं चला आखिर 18 तारीख की रात को अनुज की लाश रेलवे लाइन से 100 मीटर दूर पड़ी मिली और पास में ही मोटरसाइकिल भी मौजूद थी। मौके पर कुछ खून के निशान भी मिले हैं। ऐसे में अनुज की हत्या करके शव को रेसलवे लाइन के पास फेंके जाने की आशंका है।
पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अनुज के बहनोई अमित का भी कहीं पता नहीं चल सका है। परिजनों को कहना यह दोनों बचपन से हमेशा साथ ही रहते थे जाहिर है अगर अनुज की हत्या की गई है तो अमित की भी हत्या तो नहीं कर दी गई? परिजनों का कहना है कि दोनों की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी ऐसे में हत्या किसने की और क्यों की ये एक बड़ा सवाल है।
ADVERTISEMENT