मिलिए यूपी पुलिस के इस सिपाही से, जो पहले हत्या में शामिल था, अब करप्शन केस में दर्ज हुई FIR

Kanpur Constable Corrupt: पहले मर्डर केस में शामिल और अब करोड़ों की संपत्ति का मालिक। जी हां, ये पहचान है सिपाही श्याम सुशील मिश्रा की। अब उसके खिलाफ एंटी करप्शन यूनिट ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि सिपाही के बंगले की कीमत करीब 5 क

Kanpur Constable

Kanpur Constable

13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:05 PM)

follow google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Kanpur Constable: पहले मर्डर केस में शामिल और अब करोड़ों की संपत्ति का मालिक। जी हां, ये पहचान है सिपाही श्याम सुशील मिश्रा की। अब उसके खिलाफ एंटी करप्शन यूनिट ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि सिपाही के बंगले की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। उसके खिलाफ 2019 में करप्शन के केस में शिकायत दर्ज हुई थी।

11 साल की नौकरी में पकड़े गए सिपाही ने पांच करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली। अब सिपाही के खिलाफ चकेरी थाने में भ्रष्टाचार की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। चकेरी इलाके में तैनात रहे सिपाही श्याम सुशील मिश्रा के खिलाफ 2019 में रमाकांत पांडे नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसके पास आय से ज्यादा संपत्ति है।

इससे पहले सिपाही उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उसके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। उस वक्त वो उन्नाव इंटेलीजेंस में तैनात था। 20 जून 2020 को कानपुर में बीएसपी के बाहुबली नेता पिंटू सेंगर की सरेआम कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। आरोप था कि इस सिपाही ने ही लाखों की सुपारी देकर पिंटू सेंगर की हत्या कराई थी। उसे जेल भेज दिया गया था। इस वक्त सिपाही बेल पर बाहर है।

सिपाही मिर्जापुर के भैंसा गांव का रहने वाला है। उसने कानपुर के जाजमऊ इलाके में कई बिल्डरों से कांटेक्ट करके बड़ी-बड़ी जमीनों के सौदे किए। कई बिल्डरों के साथ मिलकर बिल्डिंग को बनवाया। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp