यूसुफ ने थूक लगाकर किया मसाज तो सैलून पहुंचा बुलडोजर, रील बनाने के शौक ने रातों रात कर दिया 'फेमस'

Kannauj Viral Video Saloon Spitting: यूपी के कन्नौज में एक सैलून में थूक लगाकर मसाज करने वाले आरोपी युसूफ को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके सैलून को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया है।

CrimeTak

07 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 8 2024 11:18 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

थूक से मसाज! आरोपी गिरफ्तार

point

सैलून को प्रशासन ने ढहाया

point

मसाज का वीडियो हुआ था वायरल

नीरज श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kannauj News: यूपी के कन्नौज में एक सैलून में थूक लगाकर मसाज करने वाले आरोपी युसूफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सुबह उसके सैलून को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। इसको लेकर पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज किया था। मगर तब आरोपी फरार हो गया था। अब जाकर आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ये वीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है।

ये वाकया यूपी के कन्नौज में हुआ था। तालग्राम थाना इलाके में एक सैलून था। सैलून यूसुफ नाम का शख्स चलाता था। यूसुफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो एक शख्स की फेस मसाज करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान उसने अपने हाथ पर थूककर उन्हीं हाथों से ग्राहक का मसाज कर दिया। जाहिर है मसाज करते वक्त ग्राहक की आंखे बंद थीं लिहाजा उसे यूसुफ की इस हरकत का पता नहीं चला। मगर आरोपी की हिम्मत देखिए, उसने इस हरकत का बाकायदा वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

थूक लगाकर मसाज करने वाला वीडियो हुआ वायरल

इसी वीडियो के वायरल होते ही ये वीडियो पुलिस के हाथ भी लगा। दरअसल कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर पुलिस को भी टैग कर दिया था। जैसे ही पुलिस के संज्ञान में मामला आया उसने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस उस सैलून पर पहुंची, जहां ये वीडियो बना था और जांच पड़ताल करने पर पता चला कि सैलून का मालिक यूसुफ है। यूसुफ उस वक्त मौके से गायब मिला। विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना का जबरदस्त विरोध किया। उन्होंने इस घटना को लेकर प्रदर्शन भी किया। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या कहा था कन्नौज एसपी ने?

इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार आनंद ने कहा था - थाना तालग्राम क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें सैलूनकर्मी एक व्यक्ति का फेस मसाज कर रहा था, लेकिन इस दौरान वो मसाज करने के लिये थूक का प्रयोग करता दिख रहा था। उक्त प्रकरण को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। ग्राहक की आंखें बंद थीं, धोखे से इस प्रकार का गलत काम किया गया।

    follow google newsfollow whatsapp