Kanjhawala: कंझावला केस में निधि से बार-बार क्यों पूछताछ कर रही है दिल्ली पुलिस?

Delhi Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस अब निधि से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस की एक टीम उसे लेकर रवाना हो चुकी है। निधि क्या सच बोल रही है या फिर झूठ?

CrimeTak

06 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस अब निधि से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस की एक टीम उसे लेकर रवाना हो चुकी है। निधि क्या सच बोल रही है या फिर झूठ? पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह के मुताबिक, उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

उधर, इस मामले में एक और आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस लिहाज से इस मामले में अभी तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आशुतोष ने दिल्ली पुलिस को गलत सूचना दी थी। इस लिहाज से उसे गिरफ्तार किया गया है।

क्या रोल था आशुतोष का?

जांच में ये बात सामने आई है कि कार आशुतोष की थी।आशुतोष से अमित ने कार मांगी थी जिसके बाद अमित गाड़ी चला रहा था।अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ये बात आशुतोष जानता था। हादसे के वक्त अमित कार चला रहा था। हादसा होने के बाद अमित ने आशुतोष और अपने भाई अंकुश को जानकारी दी थी कि हादसा हो गया है। आशुतोष और अमित के भाई अंकुश ने प्लानिंग की और दीपक खन्ना को ड्राइवर के तौर पेश किया क्योंकि दीपक खन्ना के पास ड्राइविंग लाइसेंस था। इस तरह पुलिस को गुमराह किया गया और हादसे का सच छुपाया गया।

उधर, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कटघरे में है। पुलिस पर तमाम सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल इस मामले की जांच 18 टीमें कर रही है। डीसीपी आउटर इस टीम के मुखिया है।

गुरुवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा था, 'इस वारदात में दो और लोग शामिल थे। आशुतोष और अंकुश नाम के आरोपियों की तलाश है। आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था। पहले ये बात आई थी की दीपक गाड़ी चला रहा था। आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आ रहा है। आरोपी और अंजलि की पुरानी पहचान नहीं है। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। 18 टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है।'

उधर, आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। पुलिस की मानें तो कुछ कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी थी।

Kanjhawala death case: केस में एक और झोल, एक्सीडेंट के समय कार में 5 नहीं 4 आरोपी थे!

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp