Kanjhawala death case: कार के पहिए से मिले खून के निशान: FSL

Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में पता लगा हैं कि अंजलि आरोपियों के कार के आगे पहिए के लेफ्ट चक्के में फंस गई थी।

CrimeTak

04 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में पता लगा हैं कि अंजलि आरोपियों के कार के आगे पहिए के लेफ्ट चक्के में फंस गई थी। यहां खून के निशान मिले हैं। खून के धब्बे कार के नीचे के दूसरे हिस्सों में भी मिले है। ये खुलासा हुआ है FSL रिपोर्ट से। ये भी साफ हुआ है कि कार के अंदर लड़की मौजूद नहीं थी।

सूत्रों के मुताबिक, कुल तीन रिपोर्ट FSL दिल्ली पुलिस को देगी, जिसमें से एक रिपोर्ट आज पुलिस को सौंप दी। FSL सूत्रों के मुताबिक एक रिपोर्ट क्राइम सीन रीक्रिएट करने की, दूसरी घटना स्थल से उठाए गए ब्लड सैंपल की और तीसरी रिपोर्ट आरोपियों के ब्लड सैंपल की है।

Delhi Kanjhawala Case: उधर, दिल्ली के कंझावला केस में दिल्ली पुलिस आज इस संबंध में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप सकती है। दरअसल, इस मामले की जांच स्पेशल सीपी शालिनी सिंह कर रही है। उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना भी किया था। स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह गृहमंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंप सकती है। उधर, दिल्ली के कंझावला केस के आरोपियों की आज रोहिणी कोर्ट में पेशी होगी। उनका रिमांड आज खत्म हो रहा है। पुलिस उनकी रिमांड की मांग कर सकती है। दिल्ली पुलिस को FSL रिपोर्ट आज मिल सकती है।

Delhi Kanjhawala Case: उधर, इस मामले में चश्मदीद ने कई खुलासे भी कई हैं। इस केस में जिस अंजलि के साथ जो लड़की स्कूटी पर थी उसका पहली बार बयान सामने आया है। उस लड़की ने दावा किया है कि कार चालकों को पता चल गया था कि टक्कर के बाद अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है, इसलिए उसे छुड़ाने के लिए कार वालों ने कई बार कार को आगे पीछे किया था ताकी वो बाहर निकल सके।

Delhi Kanjhawala Case: इसके बाद भी वो कार से नहीं छूटी थी। इसके बावजूद कार ड्राइवर ने बाहर निकलकर उसे बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि कार लेकर भागने लगे थे। अंजलि की दोस्त का कहना है कि अगर वो लड़के कार से बाहर निकलकर उसे छुड़ाने की कोशिश करते तो उसकी जान बच सकती थी।

Delhi Kanjhawala Case: किससे कितनी गलती हुई, आज दिल्ली पुलिस सौंप सकती है रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp