चार लड़कियों के बाप को बेटा चाहिए था, इसलिए 4 साल के बच्चे को किया किडनैप

kalyan kidnapping News: पूछताछ में पता चला है कि अपहरणकर्ता चार बेटियों का पिता है और वह एक लड़का चाहता था

kalyan kidnapping News

kalyan kidnapping News

08 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 8 2023 5:05 PM)

follow google news

kalyan kidnapping News: मुंबई के समीप कल्याण रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम से चार साल के बच्चे का अपहरण करने वाले एक व्यक्ति को क्राइम ब्रांच की टीम ने 12 घंटों की मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि अपहरणकर्ता चार बेटियों का पिता है और वह एक लड़का चाहता था, इसलिए उसने चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया.

kalyan kidnapping News

करण गुप्ता और उनकी पत्नी सुभांगी गुप्ता इस कल्याण में मजदूरी करते हैं. एक दो साल की लड़की कीर्ति और एक चार साल का लड़का है जिसका नाम अथर्व है. सोमवार को वह कपड़े धोने के लिए कल्याण स्टेशन के वेटिंग रूम में आया था, लेकिन साबुन नहीं होने के कारण वह वहां खेल रहे बच्चों को छोड़कर साबुन लेने चला गया. दोनों बच्चों के साथ चार अन्य लड़कियां भी वहां खेल रही थीं और उनके माता-पिता भी वहीं थे. बच्चों की निगरानी करने को कहकर मां कल्याण स्टेशन के बाहर साबुन खरीदने चली गई.

kalyan kidnapping News

जब माता-पिता वापस लौटे, तो उन्होंने अपने बेटे अथर्व और दंपति को अपनी चार बेटियों के साथ गायब पाया, जिनकी देखरेख में उन्होंने बच्चों को छोड़ा था। बेटे को पास में पाकर वह रेलवे क्राइम ब्रांच पहुंचे और घटना बताई। कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक टीम बनाई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक शख्स अथर्व के साथ स्टेशन से बाहर जा रहा था. रात करीब आठ बजे कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म पर अथर्व को ले जाता हुआ एक व्यक्ति दिखा, जो जालना जाने की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम कचरू वाघमारे उर्फ बाला बताया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp