SDM ज्योति मौर्य के केस में आया जबरदस्त यू टर्न, जब जांच कमेटी के सामने आलोक ने ये कहा!

PCS Officer Jyoti Maurya Case: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के केस में उस वक्त जबरदस्त यू टर्न आया जब पति आलोक मौर्य ने जांच कमेटी के सामने एक चिट्ठी देकर केस वापस लेने की गुहार लगाई।

ज्योति और आलोक मौर्य

ज्योति और आलोक मौर्य

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 8:30 AM)

follow google news

Jyoti Maurya Case Update: SDM ज्योति मौर्य का नाम तो सब जानते हैं। और ये भी जानते हैं कि इन दिनों उनका उनके ही पति के साथ मनमुटाव कुछ इस कदर बढ़ा कि मामला लोगों के बीच तमाशा बनकर रह गया और घर के कमरे की लड़ाई चौराहे पर आ गई। और बात नौकरी जाने तक की होने लगी। लेकिन सोमवार को अचानक इस मामले में एक जबरदस्त नाटकीय मोड़ आया। जब ज्योति के पति आलोक ने अपनी पत्नी पर लगाए तमाम आरोप वापस लेने का ऐलान कर दिया। असल में ज्योति मौर्य के पति आलोक जांच कमेटी के सामने पत्नी के खिलाफ लगाए तमाम आरोप के सिलसिले में सारे सबूत और साक्ष्य लेकर पहुँचे थे। लेकिन वहीं पर उनका मन बदला और जांच कमेटी को लिखित चिट्ठी देकर तमाम शिकायतें वापस लेने की गुजारिश कर डाली। 

ज्योति मौर्य के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए आलोक ने दी चिट्ठी

केस में यू टर्न 

अब आलोक मौर्य ने ऐसा क्यों किया किसके कहने पर किया या किन हालात में ये फैसला किया इसके बारे में तो कोई खुलासा नहीं हुआ है, मगर ये साफ कर दिया कि अब इस केस में यू टर्न ले लिया है। सोमवार को आलोक मौर्य जांच कमेटी के सामने पहुँचे थे। उन्हें वहां ज्योति मौर्य के खिलाफ वो तमाम साक्ष्य पेश करने थे जिनके आधार पर उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ और उनके किरदार के खिलाफ कई दावे कर डाले थे। आलोक सोमवार को अपर आयुक्त अमृतलाल बिंद के सामने पेश हुए और जांच कमेटी के दफ्तर में करीब आधा घंटा तक रहे। इसी बीच उन्होंने जांच कमेटी को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें शिकायत वापस लेने की गुजारिश की गई थी। 

मीडिया के सवालों के सामने

इसके बाद आलोक मीडिया के सवालों के सामने आ गए। वहां आलोक ने पूरे दावे से कहा कि वो सोच समझकर शिकायत को वापस ले रहे हैं। जाहिर है आलोक के इस फैसले से ज्योति को बड़ी राहत मिली। इस शिकायत वापसी चिट्ठी के बाद अब जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रयागराज के कमिश्नर को भेज देगी और उसके बाद शासन और प्रशासन तय करेंगे कि इस मामले में आगे जांच की जानी चाहिए या नहीं। 

भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे 

ये बात ढकी छुपी नहीं है कि आलोक मौर्य ने अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ न सिर्फ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे बल्कि पत्नी के किरदार पर भी उंगली उठा दी थी। ज्योति पर आरोप लगाये गए थे कि पीसीएस अफसर बनने के बाद उन्होंने करोड़ों रुपये की दौलत इकट्ठा कर ली है साथ ही होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ भी उनके नाजायज ताल्लुकात हैं। 

घर का झगड़ा चौराहे पर ले आए ज्योति और आलोक

आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस

इसके उलट ज्योति मौर्य ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में आलोक और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था। ऐसा लगता है कि इस केस की वजह से ही आलोक ने बैकफुट पर आना मुनासिब समझा। अब केस जिस मोड़ पर पहुँचा है, वहां से ये किधर जाता है ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।

कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं ज्योति

वैसे बीती 18 अगस्त को प्रयागराज के फैमिली कोर्ट में ज्योति मौर्य मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन ज्योति वहां हाजिर नहीं हुईं। इसके अलावा आलोक भी कोर्ट नहीं पहुंचे थे। जिसकी वजह से दोनों पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में माफी नामा लगाया था। ज्योति दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुकी हैं। उनके वकील ने अर्जी लगाकर कोर्ट से गुहार लगाई थी कि ज्योति के खिलाफ सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर जो पोस्ट किए जा रहे हैं जो वीडियो और मीम्स चलाए जा रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। 

सोशल मीडिया से आपत्तिजनक खबरें हटाने की अपील

उनकी ये अपील मंजूर कर ली गई थी। और सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप समेत इंटरनेट प्लेटफार्म से फर्जी समाचार, ऑडियो और वीडियो क्लिप्स के साथ साथ ज्योति से जुड़ी तमाम आपत्तिजनक खबरों को हटाने का निर्देश भी जारी करने का आग्रह किया गया था। 

    follow google newsfollow whatsapp