नाबालिग ने दर्ज कराया था छेड़खानी का मुकदमा, पेड़ से टंगी मिली लाश!

UP CRIME NEWS छेड़खानी की शिकायत करने वाली नाबालिग की लाश पेड़ से टंगी मिली JUVENILE ने कराई थी गांव के लड़कों के खिलाफ MOLESTATION की तकलीफ visit crimetak.in for crime news

CrimeTak

13 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

UTTAR PRADESH CRIME NEWS

कानपुर देहात में छेड़खानी की FIR लिखाने वाली नाबालिग बच्ची की ह्त्या कर दी गई। शुक्रवार शाम से गायब हुई बच्ची की लाश आज सुबह पेड़ से लटकी मिली। परिवार का आरोप है कि बच्ची से छेड़खानी करने वाले लड़को के घरवाले काफी दिन से उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे।

केस वापस नहीं लिया इसलिए बेटी की ह्त्या कर दी गई। शाम को वह खेत पर शौच के लिए गई थी तभी उसे अगवा कर कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनो के आरोपों के आधार पर ही जांच की जा रही है।

मामला कानपूर देहात के अमराहट थाना इलाके का है । परिजनों के मुताबिक उनकी नाबालिग बेटी बीती शाम 6 बजे घर से शौच के लिए निकली थी । काफी देर तक वो जब घर वापस नही लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया । आज सुबह किशोरी के शव का शव खेत मे पेड़ से लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया ।

आनन फानन परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव पेड़ में लटका देख बदहवास हो गए। किशोरी का शव मिलने से गाँव मे हडक़ंप मच गया । परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और फिर फॉरेंसिक की टीम को बुला मौके से तमाम सबूत इकट्ठा कराए।

KANPUR CRIME NEWS

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने गाँव के ही रहने वाले रामसेवक और विश्वास नाथ के लड़कों के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज कराया था। वो युवक आए दिन बेटी और घरवालों पर समझौते के दबाव बना रहे थे ।

दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों से भी पूछताछ करेगी। वारदात के वक्त वो कहां थे इस बात की भी तफ्तीश की जा रही है। पोस्टमार्मट रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि नाबालिग लड़की की मौत की असली वजह क्या है।

कत्ल से पहले उसके साथ ज्यादती तो नहीं की गई है। परिवार तो आरोपियों पर शक जता रहा है लेकिन पुलिस को लगता है कि आरोपियों को फंसाने के लिए किसी ने नाबालिग की हत्या तो नहीं कर दी। बहरहाल तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि नाबालिग के कत्ल के पीछे किस का हाथ है।

    follow google newsfollow whatsapp