Chief Justice of India: जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

CrimeTak

17 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Justice D Y Chandrachud appointed next Chief Justice of India: देश के मुख्‍य न्‍यायाधीश यूयू ललित ने अपने उत्‍तराधिकारी के तौर पर जस्टिस डी वाई चंद्रचूड के नाम की सिफारिश की थी, जिसके बाद भारत के राष्ट्रपति ने उस पर मुहर लगा दी है. 9 नवंबर, 2022 से न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ (Justice Dhananjaya Y Chandrachud) को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ वर्तमान सीजेआई यूयू ललित की सेवानिवृत्ति के बाद भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

CJI UU ललित ने 11 अक्टूबर को उनके उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की थी. CJI के रूप में, जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 तक दो साल से अधिक का होगा - जिससे यह CJI के लिए सबसे लंबी अवधि में से एक बन जाएगा. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को अगले CJI के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी.

कौन हैं जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़?
11 नवंबर 1959 को जन्‍मे न्यायमूर्ति 'धनंजय यशवंत चंद्रचूड़' सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं. उन्‍होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की है. इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित InLaks स्‍कॉलरशिप की मदद से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. हार्वर्ड में, उन्होंने लॉ में मास्‍टर्स (LLM) और न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट (SJD) पूरी की. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड लॉ स्‍कूल, Yale लॉ स्‍कूल और University of Witwatersrand, दक्षिण अफ्रीका में लेक्‍चर्स भी दिए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp