VIDEO - क्या जोशीमठ में आने वाली है बड़ी आपदा?

Joshimath: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। अब मारवाड़ी वार्ड में जमीन धंसने, घरों-सड़कों में दरारें आने और जगह-जगह से पानी की धार निकलने की घटनाएं सामने आई हैं।

CrimeTak

04 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

कमल नयन सिलोड़ी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Joshimath: क्या जोशीमठ में बड़ी आपदा आने वाली है? आखिर क्यों जगह-जगह से पानी निकल रहा है? क्यों यहां जमीन धंस रही है? आखिर प्रशासन कब जागेगा? जी हां, ये ऐसे सवाल है, जिनका जवाब जोशीमठ के लोग तलाश रहे हैं। उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन से पानी निकल रहा है। जेपी कंपनी के मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे ये पूरी कॉलोनी खाली करा ली गई है। इससे पहले यहां जमीन धंसने की कई घटनाएं हो रही थी। अब घरों-सड़कों में दरारें आ गई है। जगह-जगह से पानी की धार निकल रही है।

सोमवार रात अचानक इस कॉलोनी में बने घरों में दरारें आ गईं और कल दोपहर बाद यहां से पानी निकलने लगा। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से लगे जयप्रकाश पावर प्रोजेक्ट की कॉलोनी के अंदर से पानी दीवारों के अंदर से और जमीन के अंदर से निकलने लगा है।

ऐसे आखिर क्यों हो रहा है? प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है। 16 परिवारों को नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय और अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

जोशीमठ समुद्र तल से करीब छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सिस्मिक जोन 5 में आता है। यानी प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से काफी संवेदनशील है।

Delhi Kanjhawala Case: किससे कितनी गलती हुई, आज दिल्ली पुलिस सौंप सकती है रिपोर्ट

    follow google newsfollow whatsapp