2 बेटों के साथ नहर में कूदे मां-बाप, युवक डूब नहीं पाया तो ट्रेन के आगे कूदा, पुलिस ने बताई ये कहानी

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक पूरा परिवार खत्म हो गया.

Crime Tak

Crime Tak

29 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 29 2024 3:15 PM)

follow google news

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक पूरा परिवार खत्म हो गया. जिस आंगन में बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं, वहां बच्चों के साथ उनके मां-बाप के शव भी पहुंच गए. इस कपल ने अपने दो बेटों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. उसी दौरान युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. आशंका है कि युवक ने खुद को नहर में डूबने से बचाया, इसलिए उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

सामूहिक सुसाइड से शहर में सनसनी

यह दुखद घटना जोधपुर जिले के तिंवरी कस्बे में हुई. पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को कुम्हारों की बस्ती में रहने वाले 28 वर्षीय कंवरलाल ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं, उनकी 26 वर्षीय पत्नी पूनम, चार साल के बेटे सौरभ और सात साल के भरत के शव राजीव गांधी लिफ्ट नहर में मिले। बताया जा रहा है कि दंपत्ति अपने बच्चों के साथ नहर में कूद गए थे, लेकिन कंवरलाल किसी तरह बच गए और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

पूरा परिवार 

दवा लेने के लिए घर से निकला था

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम टिंबरी मथानिया के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शव के पास एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। मोबाइल में मिले नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि कंवरलाल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर से निकल गया है. इसके बाद पुलिस ने कंवरलाल की पत्नी पूनम और उसके बच्चों सौरभ और भरत की तलाश शुरू की. जब उसके मोबाइल नंबर से पूनम की लोकेशन पता की गई तो वह राजीव गांधी लिफ्ट नहर के पास मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो नहर के किनारे जूते, मोबाइल फोन और कपड़े पड़े मिले। कुछ देर बाद तीनों के शव भी बरामद कर लिए गए.

पुलिस जांच कर रही है

पुलिस ने चारों शवों को पीएम के लिए मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. बताया जा रहा है कि कंवरलाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यह कहकर घर से निकला था कि वह दवा लेने जा रहा है. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। अब तक की जांच में पुलिस को आत्महत्या का कोई कारण नहीं मिला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कंवरलाल का दो दिन पहले अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को नहर में फेंक दिया और फिर आत्महत्या कर ली. बहरहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp