बाज़ार में ब्लास्ट, उधमपुर में दहशत, सब्ज़ी की दुकान के पास हुए धमाके में एक शख्स की मौत

CrimeTak

09 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

भीड़भाड़ भरे बाज़ार में धमाका

Latest Blast News: जम्मू कश्मीर के उधमपुर ज़िले के स्लाथिया चौक के पास एक ज़बरदस्त धमाके की ख़बर सामने आ रही है। इस धमाके में एक शख्स की मौत हुई है जबकि 15 लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हुए हैं।

पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये धमाका ज़िले के एक भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में दोपहर के वक़्त हुआ। उस वक़्त बाज़ार में अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी। सब्ज़ी बेचने वाले एक ठेरे के पास हुए इस धमाके से एक नागरिक की ठौर ही मौत हो गई। जबकि धमाके की चपेट में आए कई छोटे रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों के साथ साथ ख़रीदारी कर रहे लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। अभी तक ये गिनती 15 बताई जा रही है।

संदिग्ध धमाके ने ले ली एक की जान

Blast In J & K Udhampur: धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अफ़सर मौके पर पहुँच गए। फॉरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुँचकर इस संदिग्ध धमाके के बारे में पता लगाने की कोशिश में लग गए। इस धमाके में मरने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है जबकि विस्फोट की वजह से जो लोग घायल हुए हैं उनके बारे में पुलिस तमाम जानकारियां इकट्ठा करके उनका अस्पताल में इलाज करवा रही है।

धमाके के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनसे यही अंदाज़ा लगाया गया है कि ये धमाका लो इंटेंसिटी का था लेकिन धमाके के अचानक होने और बारूदी आग के अलावा धमाके के असर की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हुई है।

पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि यहां किसने कब और कैसे विस्फोटक को रखा था और इस धमाके के पीछे आखिर बदमाशों की मंशा क्या था।

पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक़ में लगे आतंकी संगठनों का तो इस धमाके में कोई हाथ तो नहीं। फिलहाल अभी तक तो इस धमाके की किसी ने भी कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

    follow google newsfollow whatsapp