Shopian Target Killing: जम्मू कश्मीर में शांति के लाखो दावे भले किए जा रहे हों लेकिन गाहे बगाहे आतंकवादी (Terrorist) आतंकी गतिविधियों (Activities) को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग (Target Killing) को अंजाम दिया गया है। इस बार आतंकियों का निशाना बने हैं शोपियां के चौधरी मुंड में रहने वाले पूरन कृष्ण भट।
Target Killing: इस बार आतंकियों की गोली का निशाना बने कश्मीरी पंडित का नाम पूरन कृष्ण भट है, पूरन चौधरी मुंड इलाके में रहते थे।
ADVERTISEMENT
15 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
पूरन कृष्ण भट को आतंकियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वो अपने घर के लॉन में टहल रहे है। आतंकियों की फायरिंग में पूरन कृष्ण भट बुरी तरह घायल हो गए उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। इस टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नही ली है।
ADVERTISEMENT
घटना के बाद जम्मू-कश्मीर ने उपराज्यपाल ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि "शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट पर आतंकियों का हमला एक कायराना हरकत है, गमगीन परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं, मैं लोगों को यकीन दिलाता हूं कि आतंकवादियों को सहायता देने और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी."
इस बेखौफ वारदात के बाद आतंकी घटनाओं के खिलाफ जम्मू में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि 31 मई को कुलगाम मं आतंकियों ने महिला टीचर रजनी बाला की हत्या कर दी थी। जबकि 12 मई को आतंकियों ने बडगाम में राजस्व अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ADVERTISEMENT