सिथुन मोदक के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
धनबाद : नाबालिग साली के प्यार में जीजा हुआ पागल, गला रेत कर दी पत्नी की हत्या,
धनबाद : नाबालिग साली के प्यार में जीजा हुआ पागल, गला रेत कर दी पत्नी की हत्या, READ LATEST CRIME NEWS AT CRIMETAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
29 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
JHARKHAND / DHANBAD MURDER STORY : झारखंड के कोयला नगरी धनबाद में कथित तौर पर एक शख्स ने साली के प्यार में पागल होकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को हत्या में इस्तेमाल हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
पूरा मामला जानिए
दरअसल यह घटना धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र की है जहां आरोपी उत्तम दे ने कथित तौर पर नाबालिग साली के प्यार में पड़कर अपनी पत्नी प्रतिमा देवी की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोपी उत्तम दे अपनी पत्नी प्रतिमा देवी के साथ रहता था और इसी दौरान उसे पत्नी की नाबालिग बहन से प्रेम हो गया। आरोपी अपनी साली से शादी करना चाहता था, जिसमें उसकी पत्नी बाधक बन रही थी। ऐसे में उत्तम दे अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने का फैसला किया।
पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी उत्तम दे ने मुन्ना उर्फ अविनाश हलदर और विकास राय उर्फ बाबा के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। इसके बाद पत्नी को सड़क मार्ग से ले जाते हुए विकास राय ने रास्ता पूछने के बहाने गाड़ी रुकवायी और मुन्ना ने बाएं हाथ से महिला का मुंह बंद कर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक हत्यारे यहीं नहीं रुके और उन्होंने तड़पती महिला पर इसके बाद भी चाकू से कई वार किए और जब महिला की मौत हो गई तो उसे जंगल में फेंककर फरार हो गए। 23 नवंबर को लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो सच सबके सामने आ गया। पुलिस ने हत्यारे पति के जुर्म स्वीकारने और हथियार बरामद कर लेने का भी दावा किया है।
ADVERTISEMENT