झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसा, 12 यात्रियों पर चढ़ी ट्रेन, 2 की मौत

जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच कई यात्री ट्रेन से कट गये. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए

Crime Tak

Crime Tak

28 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 28 2024 8:50 PM)

follow google news

Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा से बड़ी खबर आ रही है. जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच कई यात्री ट्रेन से कट गये. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. अब तक 2 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं. अंधेरे के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या का सटीक अनुमान अभी तक सामने नहीं आया है. अंधेरे के कारण बचाव कार्य में भी देरी हो रही है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझरिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से करीब 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. ट्रेन हादसे के बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन की मदद के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं.

जामताड़ा में हुआ हादसा

हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि जामताड़ा-करमाटांड़ के बीच कालाझरिया रेलवे हॉल्ट पर आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन रुकी थी, जहां से यात्री उतरे थे. इसी दौरान भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी और लोग उसकी चपेट में आ गये.

जानकारी के मुताबिक, डाउन लाइन में बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इस बीच लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी की धूल उड़ रही थी, लेकिन धूल देखकर ड्राइवर को शक हुआ कि ट्रेन में आग लगी है और धुआं निकल रहा है. इसके चलते ट्रेन रुकते ही यात्री भी उतर गए, इसी बीच ऊपर जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है.

 

    follow google newsfollow whatsapp