Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू जिले में एक नाबालिग ने अपने पिता की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी।
झारखंड में इस वजह से की बेटे ने बाप की हत्या, जान कर हैरान हो जाएंगे!
झारखंड के पलामू जिले में एक नाबालिग ने अपने पिता की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 27 2023 3:00 PM)
मृतक की पहचान पकरिया गांव के निवासी 42 वर्षीय छोटू शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पिता द्वारा मां को घर से बाहर निकाले जाने से नाराज 16 वर्षीय नाबालिग ने बुधवार को चाकू घोंपकर अपने पिता की कथित तौर पर हत्या की और मौके से फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
नावा जयपुर थाने के प्रभारी संजय कुमार रजक ने कहा कि घटना से एक दिन पहले छोटू ने घरेलू मुद्दों को लेकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी और उसे घर से निकाल दिया था।
रजक ने बताया कि अपने पिता की हरकत से नाराज होकर नाबालिग ने बुधवार को उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की मां जिले के चैनपुर में अपने मायके चली गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के रिश्ते के भाई ने उसे छोटू द्वारा चाकू मारते देखा और शोर मचा दिया।
PTI
ADVERTISEMENT