Jharkhand News: झारखंड के पलामू में जिला पुलिस और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के संयुक्त दल ने खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी कर 20 लाख रुपये मूल्य का 100 किलोग्राम गांजा (DRUGS) बरामद किया और इसकी तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ॠषभ गर्ग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ के समीप की गयी, जहां कार से गांजे के पैकेट जे जाए जा रहे थे। गर्ग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने गाड़ी को रोका और गांजा बरामद किया तथा उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गांजा छत्तीसगढ़ से गुमला होते हुए लातेहार लाया गया और यहां से बिहार के औरंगाबाद ले जाया जा रहा था। एनसीबी इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसके आधार पर और आरोपियों के भी पकड़े जाने की संभावना है।
पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने पर किया 20 लाख का 100 किलोग्राम गांजा बरामद, दो लोग गिरफ्तार
Jharkhand News: झारखंड के पलामू में जिला पुलिस और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के संयुक्त दल ने छापेमारी कर 20 लाख रुपये मूल्य का 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
ADVERTISEMENT
Social Media
15 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 15 2023 12:20 PM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT