डेढ़ महीने के बच्चे के साथ माता-पिता ने खाया जहर, पलामू में सामूहिक आत्महत्या, वजह पिता ने सिर्फ अपने लिए खरीदे थे कपड़े-जूते

Palamu News : पलामू में सामूहिक आत्महत्या. माता पिता ने बच्चे के साथ खाया जहर. रुला देगी ये खबर.

Jharkhand : सांकेतिक फोटो

Jharkhand : सांकेतिक फोटो

28 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 28 2023 8:40 PM)

follow google news

सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट

Jharkhand News : पलामू के मेदिनीनगर से एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) करने की खबर आई है. पूरी खबर जब आप जानेंगे तो पूरी तरह से दहल जाएंगे. इसमें पति और पत्नी तो जहर खाया ही साथ में अपने डेढ़ महीने के बच्चे को भी जहर दे दिया. जिससे तीनों की मौत हो गई. तीनों ने रात में जहर खाया था और सुबह काफी देर अपने घर से बाहर नहीं निकले तब आसपास के लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला तब इस सनसनीखेज घटना का पता चला. तीनों की मौत हो गई. इन तीन मौतों के पीछे की वजह ये है कि बच्चे के पिता बाजार से अपने लिए कुछ कपड़े खरीद लाए थे. ये कपड़े लेकर घर पहुंचे तो पत्नी झगड़ने लगी. वो कहने लगी कि मेरे और बच्चे के लिए कपड़े क्यों नहीं लाए. इसी बात को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि आखिर में दोनों ने मौत को गले लगा लिया. जब दोनों जहर खा रहे थे तो सोचा कि अब बच्चे का क्या होगा. तो मां पिता ने खुद ही बच्चे को भी जहर दे दिया. 

Crime News : पलामू में सामूहिक आत्महत्या

सुबह दरवाजा नहीं खुला तब मौत का पता चला

Mass Suicide : मरने वाले मेदिनीनगर के नौडीहा बाजार एरिया के नामुदाग में रहने वाले 25 साल के योगेंद्र भुइया, इनकी पत्नी 20 साल की सविता देवी और इनका डेढ़ माह का बच्चा है. योगेंद्र भुइया के पिता सहदेव भुइया ने बताया कि वो पिछले चार-पांच महीने से अपने ससुराल नामुदाग में रह रहा था. तीनों की मौत भी सुसराल में ही हुई. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला कि 27 दिसंबर की रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. लेकिन सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोग उसे उठाने के लिए गए. बार-बार आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोग दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद लोग अंदर गए तो देखा कि सविता देवी और उसका बच्चा मरा हुआ है. योगेंद्र भुइया की भी स्थिति काफी खराब है. जिसके बाद योगेंद्र भुइया को छतरपुर अस्पताल लाया गया. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान योगेंद्र भुइया की भी मौत हो गई.  

मौत की वजह क्या बताई पुलिस ने  

Crime News : नौडीहा थाना पुलिस ने बताया कि योगेंद्र भुइया अपना कपड़ा व जूता खरीद कर बाजार से लाया था. जिससे उसकी पत्नी नाराज थी. वह अपना और बच्चे का भी कपड़ा खरीदने की जिद कर रही थी. जिसे लेकर दोनों में लड़ाई हुई. जिसके बाद रात को वे दोनों जहर खा लिए और अपने बच्चों को भी जहर दे दिया. जिससे तीनों की मौत हो गई.

    follow google newsfollow whatsapp