Jharkhand News : पैसों के लिए बेटी का कत्ल. एक पिता और उसकी सौतेली मां ने पैसों की खातिर एक लड़की की हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या बताने के लिए लाश को फंदे पर लटका दिया. असल में 17 साल की नाबालिग लड़की के बैंक खाते में 6 लाख रुपये का फिक्स डिपाजिट था. जो अब मैच्योर होने वाला था. उसी पैसे को सौतेली मां लेने की जिद कर रही थी. पिता भी लड़की के खिलाफ होकर अपनी दूसरी पत्नी का पक्ष ले रहा था. लेकिन लड़की किसी भी कीमत पर वो पैसे उन्हें नहीं देना चाहती थी. इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर लाश को फंदे पर लटका दिया. आसपास के लोगों को बता दिया कि उसने सुसाइड कर लिया है. लेकिन उसके भाई ने इस बारे में पुलिस में शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पति पत्नी को अरेस्ट कर लिया.
झारखंड : पिता-सौतेली मां ने किया बेटी का मर्डर, लाश को फंदे पर लटकाया, 6 लाख की FD हड़पने को बने कसाई
Jharkhand : झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दंपति ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या की. दोनों अरेस्ट. बैंक में 6 लाख की FD को पाने के लिए किया मर्डर.
ADVERTISEMENT
Jharkhand News : सांकेतिक फोटो
17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 3:40 PM)
ADVERTISEMENT
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दंपति को अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग ने अपने माता-पिता को अपने बैंक खाते से पैसे देने से इनकार कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग 13 जनवरी को अपने कमरे में फंदे से लटकी पाई गई थी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लड़की के भाई ने भदानीनगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके पिता और सौतेली मां ने पैसे देने से इनकार करने पर उसकी बहन की हत्या कर दी और उसके शव को फंदे से लटका दिया।
नाबालिग के बैंक खाते में छह लाख सावधि जमा थे और यह अवधि पूरी होने वाली थी। उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस ने नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उसके पिता सुनील महतो और उसकी पत्नी पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सोमवार को सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने दंपति को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया था।
ADVERTISEMENT