Jahrkhand Crime: झारखंड से एक सनसनीखेज किस्सा सामने आया है जिसे जिसने भी सुना उसके मुंह से ही निकल पड़ा ओह माई गॉड। खबर ही कुछ ऐसी थी कि सुनने वाला चौंके बिना नहीं रह पाता। दरअसल देवघर के मधुपर में मौजूद सलैया भगवानपुर में एक घर में शादी का माहौल था। और सुबह से लेकर शाम तक घर में हंसी ठहाके के साथ साथ गीत संगीत का माहौल बना हुआ था, तभी अचानक हंसी ठिठोली की आवाजें चीख पुकार में तब्दील हो गईं। मातम में बदले माहौल का सच जिसने भी सुना वो चौंक पड़ा क्योंकि जिस दूल्हे की शादी होने वाली थी उसने 24 घंटे पहले फांसी के फंदे से झूल गया।
जिसकी बारात जाने वाली थी उस दूल्हे ने ऐसा काम किया कि सबके मुंह से एक साथ निकला, ओह माय गॉड!
Jahrkhand Crime: झारखंड के देवघर में एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया। यहां जिस दूल्हे की बारात शाम को जानी थी उस दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि खुशियों भरे घर में चीख पुकार मच गई।
ADVERTISEMENT
सांकेतिक तस्वीर
05 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 5 2023 9:40 AM)
कमरे में फंदे से लटका मिला
ADVERTISEMENT
सलैया भगवानपुर में रहने वाले खेलू दास की शादी चांदन गांव में तय हुई थी। रविवार को दोपहर के समय गांव में खाने पीने की व्यवस्था थी और शाम को बारात जाने वाली थी। इसे लेकर घर परिवार के साथ साथ गांव के लोग भी तैयारी में लगे हुए थे तभी अचानक किसी को खबर लगी कि खेलू ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। घर के लोगों ने जब उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसकी लाश फंदे से झूल रही थी। इसके बाद खुशी में डूबे घर परिवार में मातम की चीखें गूंजने लगीं।
किसी की कही बात से नाराज हो गया
खबरों का खुलासा यही है कि रात को खेलू से किसी ने हंसी मज़ाक में कुछ ऐसा कह दिया जो उसे नागवार गुजर गया और उसने रात को ही कमरे में फंदे से झूलकर फांसी लगा ली। खबर मिलने के बाद घरवाले उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
खेलू के इस तरह खुदकुशी करने की खबर जब लड़कीवालों के पास पहुँची तो वहां भी सन्नाटा पसर गया। हर कोई हैरान हो गया। परिवार के लोग फूट फूटकर रोने लगे। इस हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामले की तहकीकात में जुट गई।
ADVERTISEMENT