Dhanbad Fire: एक छोटी सी चिंगारी बन गई आशीर्वाद टावर के 15 लोगों के लिए अभिशाप

Jharkhand Fire: धनबाद में लगातार 3 दिन आग लगने की बड़ी घटना ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है। धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी आग में 15 लोगों की जान चली गई।

CrimeTak

01 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Ashirwad Tower Fire: झारखंड में इन दिनों अचानक आग लगने की कई बड़ी खबरों से अफरा तफरी का आलम है। लगातार लग रही आग ने साज़िश और सुगबुगाहटों का धुआं चारो तरफ फैला दिया है। लेकिन झारखंड के धनबाद से जिस खबर ने सामने आकर दस्तक दी है उसे सुनने वालों का सारा जेहन ही झुलस गया। ये खबर धनबाद के आशीर्वाद टावर से सामने आई जहां भीषण आग की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई।

धनबाद की आशीर्वाद टावर में लगी आग को लेकर अब सवालों का धुआं चारो तरफ फैल चुका है। क्योंकि एक छोटी सी चिंगारी ने एक दो नहीं पूरे 15 लोगों के लिए आशीर्वाद टावर की बिल्डिंग को किसी श्मशान में तब्दील कर दिया।

चश्मदीदों के मुताबिक बिल्डिंग के जिस फ्लैट में आग सबसे पहले लगी वहां शादी की एक पार्टी चल रही थी। और समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मेहमान भी पहुँचे हुए थे। हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं हो सकी कि असल में आग लगने की वजह क्या थी।

Jharkhand Latest News: कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जबकि कुछ लोगों ने सिलेंडर में धमाका होने की बात कही है। हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि आग बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर के एक फ्लैट में सबसे पहले लगी। उसके बाद वहीं से ये आग फैलनी शुरू हुई।

इस आग में 11 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। धनबान के एसएसपी संजीव कुमार के मुताबिक इलाक़े में राहत और बचाव का काम जारी है।

पुलिस के मुताबिक अभी तक ये बात भी साफ नहीं हो सकी कि आशीर्वाद टावर में कितने लोग फंसे हुए हैं इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है। मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने के लिए तगड़ी मशक्कत की।

Ashirwad Building Fire Update: वैसे झारखंड के धनबाद में तीन दिनों के भीतर तीन अलग अलग हिस्सों में ऐसी अचानक आग लगने की घटनाएं हुई हैं। जिसकी वजह से इस बात का धुआं चारो तरफ है कि क्या ये सब कुछ महज इत्तेफाक है...या फिर कुछऔर?

आग लगने की घटनाओं को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बेहद परेशान हैं लिहाजा इस पूरे मामले की देख रेख का काम खुद अपने हाथों में ले लिया है।

सोमवार को धनबाद के कुमारधुबी बाजार में आग लगी थी और देखते ही देखते एक के बाद एक 19 दुकानों को आग की चपेट में आते देखा गया। हैरानी की बात तो ये है कि अब तक इस मामले में आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp