Jharkhand Crime: धनबाद में बैंक रिकवरी एजेंट की गोली मार कर हत्या

Dhanbad Murder: उपेंद्र सिंह बुधवार को सुबह आठ बजे जब अपने बच्चे को कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे उसी दौरान पहले से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उन्हें गोली मारी।

CrimeTak

01 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद जिले में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में आज सुबह लगभग आठ बजे बैंक (Bank) के एक रिकवरी एजेंट (Recovery Agent) उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपेंद्र सिंह बुधवार को सुबह आठ बजे जब अपने बच्चे को कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे उसी दौरान पहले से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उन्हें गोली मारी।

उन्होंने बताया कि घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिंह को अस्पताल पहुंचाया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मारे गये रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह की अपने व्यवसाय के लोगों और रिश्तेदारों से दुश्मनी थी जिसके चलते उन पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका हैं। पुलिस सभी दृष्टिकोंण से मामले की जांच कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp