ADJ UTTAM ANAND MURDER CASE : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार से 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट

Jharkhand Dhanbad ADJ uttam anand murder case update in supreme court latest news

CrimeTak

30 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

झारखंड के धनबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) उत्तम आनंद की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है. इस सनसनीखेज हत्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के चीफ सेक्रेटरी और DGP से पूछा है कि जज की हत्या के मामले में अब तक क्या जांच की गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अधिकारियों से एक हफ्ते के भीतर पूरी रिपोर्ट मांगी है. सीजेआई जस्टिस एनवी रमणा और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि झारखंड में हाल के महीनों में न्यायिक अधिकारियों और वकीलों पर जानलेवा हमलों की वारदात बढ़ी हैं. इसका सीधा मतलब कानून व्यवस्था से है. ये स्थिति चिंता बढ़ाने वाली है. लिहाज़ा राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन इस बारे में रिपोर्ट दे.

न्यायिक आजादी पर हमला : SCBA

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष विकास सिंह ने इस हमले को लेकर कहा था कि ये न्यायिक आजादी पर हमला है. उन्होंने कहा कि अगर न्यायपालिका को स्वतंत्र रहना है तो जजों को सुरक्षित रखना होगा. एक जज की इस तरह से हत्या नहीं की जा सकती है.

बता दें किझारखंड पुलिस ने ADJ उत्तम आनंद की हत्या के मामले में 2 ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया गयाथा. लखन ने जुर्म कबूल करते हुए कहा था कि उसने टैंपो से जज को धक्का मारा था. अभी इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन भी कर दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp