Jharkhand Crime News: मानव तस्करी का शिकार होने से बची 8 नाबालिग लड़कियां, रिश्तेदार का था ये गंदा प्लान...

Jharkhand Crime News: 8 minor girls saved from being victims of human trafficking, relatives had this dirty plan...

CrimeTak

24 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

Jharkhand Crime News: काम की तलाश में एक महीने पहले मुंबई गई झारखंड के दुमका जिले की आठ बेटियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human Trafficking) का शिकार होने से बच गईं. मुंबई(Mumbai) के कल्याण रेलवे स्टेशन(Kalyan Railway station) की पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर सकुशल दुमका सीडब्ल्यूसी(CWC) के हवाले कर दिया है. किशोरी दुमका के चार अलग-अलग प्रखंड से हैं. गुरुवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय में सभी का बयान दर्ज करने के बाद बाल कल्याण समिति ने उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

एक महीने पहले मुंबई गई थीं

बता दें कि सभी मुंबई(Mumbai) में रहने वाले एक रिश्तेदार के बुलावे पर गई थीं. इनमें जिले के रामगढ़ प्रखंड की चार, गोपीकांदर की दो सगी बहनें, शिकारीपाड़ा व जरमुंडी की एक-एक किशोरी शामिल हैं, जो एक महीने पहले मुंबई गई थीं. दरअसल, 21 सितंबर को कल्याण रेलवे स्टेशन पर उतरते ही रेलवे पुलिस ने शक के आधार पर सभी को पकड़ लिया था. पूछताछ में सभी ने बताया कि वे एक रिश्तेदार के कहने पर ही वहां पहुंची हैं.

जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर रेलवे पुलिस(Railway police) ने सभी को महाराष्ट्र बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया. चार दिन पहले वहां की समिति ने स्थानीय समिति के पदाधिकारी प्रकाश चंद्र को सारी बताई. प्रकाश के अनुरोध पर गुरुवार को कल्याण थाना के तीन जवान चार महिला पुलिस कर्मियों के साथ सभी बच्चियों को लेकर आए और सीडब्लूसी को सुपुर्द किया. समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में सभी किशोरियों का बयान दर्ज किया गया.

नाबालिग हैं सभी बच्चियां

सभी ने एक स्वर में बताया कि मुंबई में उनके गांव का एक रिश्तेदार रहता है. उसने ही काम दिलाने के लिए बुलाया था. लेकिन स्टेशन पर उतरते ही पकड़ लिया गया. सीडब्लूसी के अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि सभी बच्चियों की उम्र 18 साल से कम है. सभी का बयान दर्ज किया गया है. सभी ने मर्जी से मुंबई जाने की बात बताई है. सभी के परिजन को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है.

गौरतलब है कि रोजगार की तलाश में झारखंड से पश्चिम बंगाल, असम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और मुम्बई सहित देश के कई प्रदेशों में पलायन होता है, लेकिन अक्सर खबरें मिलती है कि झारखंड की बेटियां तस्करी का शिकार हो गई हैं. हालांकि, सरकार खबर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन बेटियों को मुक्त कराती है.

    follow google newsfollow whatsapp