झारखंड में आईएसआईएस के दो संदिग्ध गिरफ़्तार, मिले संदिग्ध चैट, नौजवानों को वरगलाने का इल्ज़ाम

JHARKHAND CRIME: गोड्डा जिले के आसनबानी इलाके में रहने वाला मोहम्मद आरिज हुसैनैन सोशल मीडिया मंचों पर नौजवानों से संपर्क करता था और उन्हें कथित रूप से अपने साथ काम करने के लिए राजी करता था।

Photo

Photo

09 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 9 2023 7:10 AM)

follow google news

JHARKHAND CRIME NEWS: झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को बताया कि उसने राज्य के गोड्डा और हजारीबाग जिलों से आईएसआईएस के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एटीएस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गोड्डा जिले के आसनबानी इलाके में रहने वाला मोहम्मद आरिज हुसैनैन सोशल मीडिया मंचों पर नौजवानों से संपर्क करता था और उन्हें कथित रूप से अपने साथ काम करने के लिए राजी करता था।

उसे एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार हजारीबाग के पेलावल इलाके के रहने वाले नसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल फोन से उसकी हुसैनैन से ‘संदिग्ध चैट’ का पता चला था।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp