Jharkhand Crime News: झारखंड के गोड्डा जिले में एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने ‘प्रेम प्रसंग’ को लेकर अपने दो सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर बुरी तरह घायल कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर पोरइयाहाट के चतरा अपग्रेडेड स्कूल में पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटी। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दो शिक्षकों के शव स्कूल के एक कमरे में खून से लथपथ मिले जिनमें एक महिला थी। वहीं आरोपी शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है।
गोड्डा के स्कूल में खूनी लव ट्रायएंगल, चली गोलियां हुआ डबल मर्डर, स्कूल में शिक्षक ने साथी टीचर व गर्लफ्रेंड को गोली से उड़ा दिया
Jharkhand Crime: झारखंड के गोड्डा जिले में एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने ‘प्रेम प्रसंग’ को लेकर अपने दो सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
30 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 30 2024 9:20 PM)
लव ट्रायंगल में डबल मर्डर
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वे वहां पहुंचे और कमरे को अंदर से बंद पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मीणा ने कहा, ‘‘पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ दिया लेकिन तब तक दोनों शिक्षकों की मौत हो चुकी थी जिनके सिर में गोली लगी थी। आरोपी शिक्षक ने अपने सिर के दाईं ओर गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया, यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। ग्रामीणों और विद्यार्थियों के अनुसार दोनों पुरुष शिक्षकों के कथित रूप से महिला शिक्षक से प्रेम संबंध थे।’’
गोड्डा के स्कूल लाइब्रेरी में चली तीन गोली
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान पोरइयाहाट निवासी सुजाता मिश्रा (35) और उत्तर प्रदेश के चंदौली के निवासी आदर्श सिंह (40) के रूप में की गई है, वहीं घायल शिक्षक की पहचान पोरइयाहाट मेन बाजार निवासी रवि रंजन (42) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक ने सिंह पर तीन गोलियां चलाईं और सुजाता मिश्रा पर एक गोली चलाई। मीणा ने बताया कि मौके से दो देसी तमंचे बरामद किए गए हैं लेकिन गोली चलाने में इनमें से एक का ही इस्तेमाल किया गया। घायल शिक्षक को गंभीर हालत में गोड्डा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT