Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा में एक विधवा मुस्लिम महिला ने बच्चों की परवरिश के लिए एक हिंदू युवक से शादी कर ली. बेटी के इस फैसले से परिवार को कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन, एक शख्स ऐसा भी था जो इस बात से नाखुश था. शादी के समय भी उसने उसे धमकी दी थी. तब किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन, महिला को यह नहीं पता था कि वह धमकी एक दिन उसका बसा-बसाया घर उजाड़ देगी और यह काम उसका मामा करेगा.
'3 साल विधवा रही, फिर हिंदू लड़के से शादी की, मामा को शादी नागवार गुजरी, पति को मार डाला
Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा में एक विधवा मुस्लिम महिला ने बच्चों की परवरिश के लिए एक हिंदू युवक से शादी कर ली.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
14 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 14 2024 7:40 PM)
यह दर्द भरी कहानी है कोडरमा के डोमचांच की रहने वाली सुल्ताना की. पति की मौत के बाद 3 साल तक विधवा रहीं सुल्ताना ने अपने दो बच्चों के पालन-पोषण के लिए घनश्याम दास से प्रेम विवाह किया था. उन्होंने कोर्ट मैरिज भी की. शादी के 10 महीने तक सब कुछ ठीक रहा.
ADVERTISEMENT
'हिंदू लड़के से शादी करना नाखुश था मामा सुलेमान को'
इसी बीच 13 दिसंबर को पति की हत्या कर दी गयी. आरोप है कि इस घटना को उसके मामा सुलेमान ने अंजाम दिया है. पति की हत्या के मामले में न्याय पाने के लिए सुल्तान थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक चक्कर लगा रही है और न्याय की गुहार लगा रही है.
सुल्ताना का कहना है कि मुस्लिम होते हुए हिंदू लड़के से शादी करना गांव वालों और खासकर उसके मामा सुलेमान को नागवार था. 13 दिसंबर को सुलेमान ने उसके पति को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई. गैर-मुस्लिम लड़के से उसकी दूसरी शादी पर परिवार को कोई आपत्ति नहीं थी. अपनी मां की सहमति से उन्होंने घनश्याम दास से कोर्ट मैरिज कर ली.
'शादी के वक्त सुलेमान ने दी थी धमकी हकीकत बन गई'
सुल्ताना की मां का कहना है, सुलेमान को यह पसंद नहीं था कि सुल्ताना किसी हिंदू लड़के से शादी करे. दूसरी शादी के बाद 10 महीने तक सब कुछ ठीक रहा. लेकिन, शादी के वक्त सुलेमान द्वारा दी गई धमकी अब हकीकत में बदल गई है.
सुल्ताना के दूसरे पति की मौत के बाद उसके बयान पर डोमचांच थाने में हत्या मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले की जांच एसडीपीअाे के नेतृत्व में की जा रही है. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जांच और कार्रवाई के आश्वासन के बीच सुल्ताना हर जगह न्याय की गुहार लगा रही है. 13 दिसंबर को पति की मौत के बाद 14 दिसंबर को हत्या मामले की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस की कार्रवाई एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी है.
ADVERTISEMENT