रांची में कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या, स्कॉर्पियों सवार शूटरों ने कारोबारी पर की 11 राउंड फायरिंग

Jharkhand: रांची में बृहस्पतिवार सुबह एक कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

04 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 4 2024 7:10 PM)

follow google news

Jharkhand Crime: रांची में बृहस्पतिवार सुबह एक कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव (45) जब अपनी कार से जा रहे थे तो उस दौरान एक अन्य वाहन उनकी गाड़ी के करीब आकर रुका जिसमे सवार हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की। 

कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने जानकारी दी कि घटना सुबह करीब 10.45 बजे आस्थापुरम के पास की है। रातू पुलिस थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महाता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वारदात के बाद कारोबारी श्रीवास्तव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पांच हथियारबंद लोगों ने की फायरिंग

उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना का सही कारण पता करने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच हथियारबंद लोगों ने श्रीवास्तव को निशाना बनाते हुए कम से कम 11 राउंड गोलियां चलाई थीं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp