लोहरदगा से सतीश शाहदेव की रिपोर्ट
उधार के पैसे मांगने पर चिकन व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand Crime News: बजरंग जब गुरुवार रात दोनो के घर दो हजार रुपए उधारी वसूल करने गया तो दोनों ने झगड़ा शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
01 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 1 2023 5:15 PM)
Jharkhand Crime News: झारखंड के लोहरदगा में उधर के पैसे मांगने पर बजरंग नाम के एक चिकन व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही गांव की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या
बजरंग बैठा अपने गांव में ही चिकन की दुकान चलाया करता था। गांव के ही दो सगे भाई छेदिया उरांव और रामकेश्वर उर्फ घमरू उरांव एक साल से उसकी दुकान से उधार पर चिकन लिया करते थे। बजरंग जब गुरुवार रात दोनो के घर दो हजार रुपए उधारी वसूल करने गया तो दोनों ने झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों बजरंग बैठा की जमकर पिटाई कर दी जिससे बजरंग बैठा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
उधार के पैसे मांगने पर हत्या
घटना को लेकर एक बात और सामने आ रही है कि बजरंग ने उस घर में रहने वाली एक लड़की का नाम लेकर उसे आवाज दी थी, जिसको लेकर लड़की के पिता और चाचा के साथ उसका विवाद बढ़ा और बजरंग की पिटाई कर दी। बजरंग को इस कदर पीटा गया कि उसने दम तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT