झारखंड के पलामू में खूनी होली, होली की पार्टी के दौरान चचेरे भाई पर कैंची से हमला, गोली मारकर हत्या

Jharkhand Crime: झारखंड के पलामू जिले में होली के जश्न के दौरान एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

27 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 27 2024 2:55 PM)

follow google news

Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले में होली के जश्न के दौरान एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में मंगलवार की रात उनके परिवार द्वारा आयोजित की गई एक पार्टी में यह घटना हुई थी।

चचेरे भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या की

मेदिनीनगर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पार्टी के दौरान दो चचेरे भाइयों अजय चौधरी और मनोज चौधरी के बीच झगड़ा हो गया था। उन्होंने कहा, ''अजय ने पहले कैंची से मनोज पर हमला किया और फिर पिस्तौल से उस पर दो गोलियां चलाईं। घायल मनोज को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पहले कैंची से मनोज पर हमला

असपताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से अजय लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मनोज की अपराधिक पृष्ठभूमि थी और वह सड़के किनारे लूटपाट करने समेत आठ मामलों में वांटेड था। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp