हेमंत सोरेन ने ED अफसरों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया

Jharkhand CM: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

Jharkhand CM

Jharkhand CM

31 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 31 2024 4:35 PM)

follow google news

सत्यजीत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Jharkhand CM: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ  SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। इस सिलसिले में गोडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। उधर, सोरेन से पूछताछ जारी है। ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
 

सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी रखी गई है। कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं। ईडी, सोरेन को 10 बार समन जारी कर चुकी है। ईडी की टीम रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दोपहर 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची थी। 

डेढ़ घंटे से लगातार पूछताछ की जा रही है और जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। सात अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी पहुंचे हैं। ईडी के हाथ कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। अगर सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो झारखंड में लालू का फॉर्मूला लागू हो सकता है। 1997 में जब लालू यादव जेल गए थे तो सत्ता अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सौंप गए थे। झारखंड में भी यही तैयारी चल रही है। हेमंत सोरेन गिरफ्तार तो उनकी पत्नी को गद्दी सौंपने की तैयारी कर ली गई है।

हेमंत सोरेन के घर से मिला था कैश
 

उधर, मंगलवार को हुई विधायकों की बैठक में पहली बार कल्पना सोरेन दिखी। सूत्रों की माने तो विधायकों से सादे कागज पर दस्तखत कराए गए हैं। सारे विधायक सर्किट हाउस में बैग एंड बैगेज के साथ हैं। बीजेपी भी मैडम की सरकार का मुद्दा उठा रही है। ईडी जब दिल्ली में उनके घर पहुंची तो उन्हें वहां से कार और कैश मिला था।

 

    follow google newsfollow whatsapp